Sonakshi-Sinha-Is-Not-Shatrughan-Sinhas-Daughter-She-Looks-Exactly-Like-This-Actress

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी (Sonakshi Sinha) अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला असर रहा है. वहीं, 70-80 के दशक की इस मशहूर अभिनेत्री के साथ उनका नाम कई बार जोड़ा जा चुका है.

लोगों का कहना है कि सोनाक्षी का चेहरा इस अभिनेत्री से काफी मिलता-जुलता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सी अभिनेत्री है जो बिल्कुल सोनाक्षी सिन्हा जैसी दिखती है.

इस एक्ट्रेस से मिलती है Sonakshi Sinha की शक्ल

बता दें कि वह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रीना रॉय हैं. फैंस के दिलों पर राज करने वाली इस अभिनेत्री को किसी अलग पहचान की जरूरत नहीं है. सोनाक्षी को बड़े पर्दे पर देखकर सभी को रीना रॉय की याद आ गई. लोगों का मानना ​​था कि रीना रॉय और सोनाक्षी एक जैसी दिखती हैं.

यह स्वाभाविक भी है क्योंकि अगर आप पहली बार इन दोनों अभिनेत्रियों की तस्वीरें देखेंगे तो आप भ्रमित हो जाएंगे. इस बीच, रीना रॉय ने (Sonakshi Sinha) से अपनी हूबहू का खुलासा किया है.

एक्ट्रेस ने बताया सच

Bollywood Actress Reena Roy
Bollywood Actress Reena Roy

एक इंटरव्यू में इस मामले पर बात करते हुए रीना ने कहा, ‘यह महज एक संयोग है’ मेरी मां और बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र की मां भी एक जैसी दिखती हैं. दुनिया में कभी-कभी ऐसा होता है.’ इस तरह रीना ने उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है कि (Sonakshi Sinha) और रीना रॉय के बीच कोई रिश्ता है.

Also Read…

46 साल की उम्र में बाप बना ये भारतीय खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच बीवी ने बेटे को दिया जन्म

सोनाक्षी ने खोला पिता का राज!

Sonakshi And Shatrughan Sinha
Sonakshi And Shatrughan Sinha

(Sonakshi Sinha) से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि वह रीना रॉय की तरह क्यों दिखती हैं, तो अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह अपनी मां पूनम सिन्हा की तरह दिखती हैं. उन्होंने रीना रॉय से किसी भी तरह की समानता से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अपनी मां (पूनम सिन्हा) की तरह दिखती हूं.’

शत्रुघ्न सिन्हा और एक्ट्रेस का अफेयर

Reena Roy And Shatrughan Sinha Affair
Reena Roy And Shatrughan Sinha Affair

(Sonakshi Sinha) के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेत्री रीना रॉय का अफेयर अपने समय में काफी चर्चा का विषय रहा था. दोनों की पहली मुलाकात 1972 में ‘मिलाप’ के सेट पर हुई थी. यह नजदीकियां तब बढ़ीं जब दोनों ने ‘कालीचरण’ में काम किया. कहा जाता है कि ये दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, जिसकी वजह से ये दोनों सुपरस्टार शादी के बंधन में नहीं बंध सके.

इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम सिन्हा से शादी की फिर रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली थी.

Also Read…

पंजाब की जीत फीकी कर गया ये खिलाड़ी, 2 करोड़ की कीमत और सिर्फ 2 रन, माथा पीटती रहीं प्रीति ज़िंटा