Sonali Bendre ने बताया कि 90 के दशक में रहता था अंडरवर्ल्ड का डर, कहा कि, फिल्मों में उस समय पैसा.......
Sonali Bendre ने बताया कि 90 के दशक में रहता था अंडरवर्ल्ड का डर, कहा कि, फिल्मों में उस समय पैसा.......

90 के दशक में एक ऐसा समय था जब बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का राज हुआ करता था। क्योंकि उस समय अंडरवर्ल्ड का पैसा फिल्मों पर लगता था। उस समय प्रोड्यूसर, निर्देशक से लेकर कलाकार तक सब अंडरवर्ल्ड के प्रेशर पर काम करते थे। हांलाकि जैसे समय निकलता गया वैसे-वैसे समय के साथ अंडरवर्ल्ड का काला साया हटता गया।

उस समय के कई एक्ट्रर्स ने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ अवाज भी उठाई थी लेकिन कोई उनका कुछ बिगाड़ न सका। वहीं इतने सालों बाद आज फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने अंडरवर्ल्ड पर खुल कर बात की हैं।

Sonali Bendre ने कहीं अपने दिल की बात

Sonali Bendre ने बताया कि 90 के दशक में रहता था अंडरवर्ल्ड का डर, कहा कि, फिल्मों में उस समय पैसा.......
Sonali Bendre ने बताया कि 90 के दशक में रहता था अंडरवर्ल्ड का डर, कहा कि, फिल्मों में उस समय पैसा…….

हाल ही में सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) The Ranveer Show podcast में दिखाई दी थी। जहां उन्होंने 90 के दशक की इंडस्ट्री पर खुल कर बात की। उन्होंने यहां पर इस बातो को भी स्वीकार किया कि उस समय में निर्देशकों पर अंडरवर्ल्ड का दबाव रहता था। जिसकी वजह से अभिनेत्रियों को कई फिल्मों से एक कॉल पर निकाल दिया जाता था। निर्देशक भी इस बात से पल्ला यह कह कर झाड़ देते थे कि वह कुछ नहीं कर सकते इस में।

सोनाली बेंद्रे रहती थी अंडरवर्ल्ड से दूर

Sonali Bendre ने बताया कि 90 के दशक में रहता था अंडरवर्ल्ड का डर, कहा कि, फिल्मों में उस समय पैसा.......
Sonali Bendre ने बताया कि 90 के दशक में रहता था अंडरवर्ल्ड का डर, कहा कि, फिल्मों में उस समय पैसा…….

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने  The Ranveer Show podcast में बताया कि,

“फिल्मों उस समय कई जगहों से पैसा लगाया जाता था। उस के लिए गैरकानूनी तरीके से पैसा आ रहा था क्योंंकि बैंक आपको इतने सारे पैसे नहीं देंगा, उसकी भी एक सीमा होती हैं। जहां तक मेरी बात हैं, अगर मुझे लगता था कि कुछ गड़बड़ हैं तो मैं बहाना बना देती थी कि मैं साउथ फिल्म की शूटिंग में बिजी हूं मैं यह फिल्म नहीं कर सकती। “

अपने इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने कई खुलासे करते हुए आगे बताया कि मैं खुद को हमेशा अंडरवर्ल्ड से दूर रखने की कोशिश करती थी और उस समय उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे गोल्डी बहल ने उनकी काफी मदद की थी। क्योंकि गोल्डी बहल को उस समय अच्छे बुरे फिल्म फाइनेंसर्स की अच्छी समझ थी। उस समय उनका परिवार इसी बिजनेस से जुड़ा हुआ था।

अंडरवर्ल्ड के कारण फिल्मों से गया था निकाला

Sonali Bendre ने बताया कि 90 के दशक में रहता था अंडरवर्ल्ड का डर, कहा कि, फिल्मों में उस समय पैसा.......
Sonali Bendre ने बताया कि 90 के दशक में रहता था अंडरवर्ल्ड का डर, कहा कि, फिल्मों में उस समय पैसा…….

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने यह भी बताया कि उस समय अंडरवर्ल्ड के प्रेशर की वजह से उनके हाथों से कई अच्छी फिल्में भी चली गई थी। उन्होंने बताया कि जो रोल उन्हें मिलते थे बाद भी एक कॉल आने पर किसी और को वह रोल दे दिया जाता था और इस में कोई कुछ नहीं कर पाता था।