Sonam Kapoor Did Not Want To Become An Actress, Then She Became A Bollywood Diva Like This

Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) 9 जून को 39 साल की होने जा रही हैं। एक्ट्रेस को बॉलीवुड की फैशन डीवा कहा जाता है। एक्ट्रेस ने फिल्म सावारियां से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि एक्ट्रेस एक सफल एक्ट्रेसेस की रेस में पिछड़ गई। हालांकि सोनम लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। चलिए सोनम के जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

Sonam Kapoor नहीं बनना चाहती थी एक्ट्रेस

Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) फिल्मी घराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता अनिल कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। उनका पूरा परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से जुड़ा हुआ है। फिल्मी परिवार से आने के बाद भी सोनम कपूर एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। इसकी एक वजह ये थी कि बॉलावुड में आने से पहले सोनम काफी मोटी हुआ करती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम का वजन पहले 90 किलो तक हुआ करता था।

एक्टिंग से पहले भंसाली को किया था असिस्ट

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं अनिल कपूर की लाडली सोनम, कभी 90 किलो था वजन, मां बनने पर हो गई थीं डिप्रेशन का शिकार 

बता दें कि बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने से पहले सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने साल 2005 में आई फिल्म ‘ब्लैक’ में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मदद की थी। वे इस फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। भंसाली की बदौलत ही सोनम कपूर ने बॉलीवुड में काम करने का मन बनाया था। अपने बड़े हुए वजन के कारण सोनम एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। भंसाली के कहने पर ही वे एक्ट्रेस बनने के लिए राजी हुई थीं।

13 साल में सेक्सुअल अब्यूज का शिकार हुई थी सोनम कपूर

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं अनिल कपूर की लाडली सोनम, कभी 90 किलो था वजन, मां बनने पर हो गई थीं डिप्रेशन का शिकार 

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इस घटना के बारे में राजीव मसंद के शो में कहा था कि, हर कोई बचपन में कभी ना कभी सेक्सुअल अब्यूज का शिकार होता है। मैं जानती हूं कि मैं भी बचपन में मॉलेस्ट हुई थी और वो मेरे लिए बहुत बड़ा ट्रॉमा था। इस बारे में मैंने करीब दो-तीन साल किसी को नहीं बताया था। मुझे आज भी वो घटना पूरी तरह याद है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह दोस्तों के साथ फिल्म देखने गई थी तो एक आदमी ने पीछे से आकर मेरे ब्रेस्ट दबाए। तब मैं छोटी थी तो मेरे फिगर नहीं था।

लेकिन जब ये मेरे साथ हुआ तो मैं कांपने लगी। मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ मैं कांपने लगी थी और वहीं रोना शुरू कर दिया था। इसके बारे में मैंने किसी को नहीं बताया और चुपचाप जाकर बैठ गई।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर इस पाकिस्तानी ने आजम खान पर निकाली भड़ास, बोला- इस 1000 पाउंड के बर्गर को कहां से लाए..

मां बनने के बाद डिप्रेशन में चली गई थी Sonam Kapoor

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं अनिल कपूर की लाडली सोनम, कभी 90 किलो था वजन, मां बनने पर हो गई थीं डिप्रेशन का शिकार 

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद अगस्त 2022 में कपल एक बेटे का माता-पिता बना,जिसका नाम वायु है। बेटे के जन्म के 2 साल बाद सोनम ने बताया कि कैसे डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस का वजन 32 किलो बढ़ गया था और वह ट्रॉमटाइज हो गई थीं। सोनम ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, मुझे डिलीवरी के बाद गहरा सदमा लगा था। सोनम ने बताया कि बेबी के जन्म के बाद जिंदगी कैसे बदल जाती है। यहां तक कि पति के साथ भी रिश्ता सेम नहीं रहता है। “आपकी जिंदगी में सब कुछ बदल जाता है। आपका खुद के साथ, अपने पति के साथ रिश्ता,सब कुछ बदल जाता है।”

ये भी पढ़ें: चंकी पांडे के प्यार में पागल थी टीवी की क्वीन एकता कपूर, लेकिन पापा जितेंद्र आ गए थे दोनों के बीच, नहीं चाहते थे शादी करवाना 

"