Sonam Kapoor

नई दिल्ली, Sonam Kapoor and Anand Ahuja Delhi House: हाल ही में बिजनेस मैन आनंद आहूजा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के दिल्ली स्थित घर से कथित 2.4 करोड़ रुपए चोरी होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद इस मामले में कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस ने एक नर्स और उसके पति को गिरफ्तार किया था। वहीं अब इस केस में दिल्ली पुलिस के ही एक अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस सोनम कपूर के ससुराल (Sonam Kapoor in-laws) में चोरी सिर्फ एक दिन में ही नहीं हुई बल्कि इसे 10 से 11 महीनों में धीरे-धीरे अंजाम दिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने इस संबंध में कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चोरी को सिर्फ रात में ही अंजाम दिया जाता था।

Sonam Kapoor

Sonam Kapoor के घर 10 से 11 महीने के बीच में हुई चोरी

बिजनेस मैन आनंद आहूजा और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के घर हुए चोरी मामले में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “आरोपी नर्स को जब-जब मौका मिला उसने 10-11 महीने के अंतराल में गहने और नकदी चोरी कर लिए।” बता दें कि, दिल्ली में अमृता शेरगिल मार्ग स्थित हरीश आहूजा के आवास पर चोरी को लेकर दो महीने पहले 23 फरवरी को शिकायत दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि हरीश आहूजा सोनम के ससुर हैं।

Sonam Kapoor

क्राइम ब्रांच द्वारा हो रही जांच

शिकायतकर्ता ने 11 फरवरी को डकैती देखी थी, हालांकि, 12 दिन बाद 23 फरवरी को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। तुगलक रोड थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद नई दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। अभिनेता के आवास पर चोरी की खबर 9 अप्रैल को फैल गई, जिससे पुलिस पर तत्काल परिणाम देने का दबाव बढ़ गया। चार दिन बाद, 13 अप्रैल को, पुलिस ने कथित 2.4 करोड़ रुपये की चोरी के आरोप में एक दंपति, एक नर्स और उसके पति को गिरफ्तार किया।

Sonam Kapoor

चोरी में पति-पत्नी का हाथ

गौरतलब है कि, नर्स अपर्णा रूथ विल्सन (30) के रूप में पहचानी गई आरोपी नर्स दिल्ली में अमृता शेरगिल मार्ग स्थित कपूर के आवास पर होम मेडिकल केयर असिस्टेंट के रूप में काम कर रही थी और सोनम के पति आनंद आहूजा की मां की देखभाल कर रही थी। चोरी का सामान बेचने वाली आरोपी महिला के पति की पहचान नरेश कुमार सागर के रूप में हुई है।

Medical Care

आहूजा परिवार में सालों से हो रही लूट

वहीं पकड़े जाने के बाद दोनों से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पहला सोनम के घर में लूट एक दिन में नहीं हुई बल्कि सालों से हो रही है। दरअसल, मार्च 2021 से आरोपी महिला नर्स के तौर पर पीड़िता के घर आ रही थी। अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान उसने देखा कि एक अलमारी में आभूषण और नकदी थी। एक दिन, जब आरोपी महिला आनंद आहूजा की मां को व्हील चेयर पर अलमारी में ले गई, तो उसने पाया कि उसमें करोड़ों के गहने और नकदी थी।

Anand Ahuja

पूछताछ के दौरान हुए चौंकाने वाले खुलासे

इसके बाद उसने अपने पति को इसके बारे में बताया और दोनों ने इसे चुराने की साजिश रची। पुलिस अधिकारी ने कहा, “नरेश ने उसे समय-समय पर आभूषण चोरी करने के लिए कहा ताकि उस पर आसानी से ध्यान न दिया जा सके। योजना के अनुसार, वह रात में जेवरात चुराती थी।” इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान यह भी पता चला तो कि आरोपी नर्स रात में पीड़िता को नशीला पदार्थ देती थी ताकि वह न उठे और इस बीच वह नकदी चुरा ले सके। आभूषण चोरी करने के बाद अपर्णा रूथ विल्सन उसे उसके पति को सौंप देती थी, जो उसे शहर के विभिन्न ज्वैलर्स को बेच देता था।