Sonpari-Tv-Serial-Casts-Reunion-After-20-Years-Photos-Went-Viral-On-Social-Media

Sonpari : बचपन में फ्रूटी का करैक्टर सभी का फेवरेट हुआ करता था. हर कोई चाहता था कि उसके पास भी सोनपरी जैसी परी हो. छोटी सी फ्रूटी दिखने वाली बहुत बड़ी हो गई. सोनपरी टीवी शो साल 2000 में टीवी पर आया था. इस शो में कलाकारों को लेकर अलग-अलग बच्चों में क्रेज़ हुआ करता था. ‘सोनपरी’ (Sonpari) सीरियल साल 2000 में शुरु हुआ था जो 2004 में ऑफ एयर हुआ था. अब इस शो को बंद हुए 20 साल हो आगे है तो इस शो के कलाकार भी अपनी जिंन्दगी में जी रहे हैं. लेकिन एक बार फिर इस शो के कलाकार एक साथ आए हैं. जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Sonpari की स्टार कास्ट का हुआ रीयूनियन

Sonpari

दरअसल यह शो (Sonpari) उस समय में इतना पॉपुलर था कि बच्चे इस शो को देखे बिना नहीं रहते थे. लोगों को इसमें फ्रूटी हो या उसकी सबसे खास दोस्त सोनपरी हो या फिर उसका अल्टू अंकल. वहीं शो को ऑन हुए अब 24 साल हो गए हैं. इन 24 पुराने शो की स्टारकास्ट अब काफी बदल चुकी है. यहां तक ​​कि छोटी बच्ची का रोल प्ले करने वाली तन्वी हेगड़े भी अब काफी बड़ी हो गई हैं. तन्वी ने सोशल मीडिया पर अपनी बदली हुई लुक में कई की तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें उन्हें देखने वाले फैन्स का सिर ही घूम गया.

फ्रूटी को देखकर चौंक जाएंगे आप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanvi Hegde (@tanvihegde)

इस बीच सोनपरी (Sonpari) फेम मृणाल कुलकर्णी कि भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंटरनेट जगत में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. टीवी की सोनपरी (Sonpari) यानि मृणाल ने अपनी एकाउंट्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो दिखने वाली और अल्टू अंकल के साथ नजर आ रही हैं. तन्वी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, ‘आप लोग कई बार मेरे दोस्त हैं कि हम लोग टच में हैं क्या हम लोग मिले और हम लोग फिर एक साथ फ्रेम में आ गए.’ शो में फ्रूटी का किरदार तन्वी हेगड़े ने निभाया था. ये छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो गई है.

तन्वी हेगड़े ने शेयर किए अपने फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanvi Hegde (@tanvihegde)

इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं. बताएं कि फोटोज में सोनपरी (Sonpari) यानि मृणाल और फ्रूटी यानि तन्वी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इतने सालों में भी उनकी खूबसूरती कम नहीं हुई है. तन्वी अब 32 साल की हो गई हैं और तन्वी पिंक टॉप और ब्लैक के किरदार में तन्वी बेहद खूबसूरत लग रही थी. तो वहीं उनके साथ काम करने के बाद एक ही फ्रेम में सोनपरी का रोल प्ले करने वाली मृणाल देव कुलकर्णी और अल्टू का किरदार निभाने वाले अशोक लोखंडे भी नजर आए.

मृणाल और अशोक भी आए साथ नजर

Sonpari

वायरल हो रही इन फोटोज पर लोगों का दिल आ गया है. इनमें तन्वी अपनी को-स्टार मृणाल कुलकर्णी और अशोक लोकंडे के साथ नजर आ रही हैं. पहली तस्वीरों में तन्वी ने कोलाज के साथ एक नई और पुरानी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें सभी लोग नजर आ रहे हैं. पुरानी यादों को ताजा करने वाली इस मुलाकात ने शो (Sonpari) के फैन्स कि उस वक्त की यादों को ताजा कर दिया है. इन तीनों ने एक साथ काफी साड़ी फोटोज क्लिक करी और सभी काफी बदले हुए लगें.

बचपन की यादें हुई ताजा

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उन्हें अपने पुराने सोनपरी (Sonpari) शो के दिन याद आ गए. जिसमें वो अपनी सोनपरी के साथ खूब मस्ती करती है. फोटो में दिखने वाली ये क्यूट सी बच्ची अब बड़ी हो गई है और बेहद खूबसूरत भी हो गई है. तन्वी सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. इन फोटो में उनका लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आता है. कोई इन्हें देखकर कहेगा नहीं कि ये वो ही दिखती है.

शो को ऑफ एयर हुए 20 साल हो गए

Sonpari

सोनपरी (Sonpari) के अलावा तन्वी ‘हिम हिप हुर्रे’ और ‘शाका लाका बूम बूम’ में भी किया था. इसके अलावा कई फिल्मों में भी काम किया. इन फिल्मों में ‘गाजा गामिनी’, ‘चैंपियन’, ‘राहुल’, ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’, ‘चल कलाकार’, ‘धुरंधर टेलवडेकर’ और आखिरी बार साल 2016 में ‘अथांग’ में अभिनय किया. इसके बाद तन्वी ने टेलीविजन और फिल्में दोनों से दूरी बना लीं. जहां मृणाल हाल ही में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आई थीं. दूसरी ओर अशोक लोकंडे सोनी सब की सीरीज ‘कांटेलाल एंड संस’ में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें : ‘आपको शर्म आनी चाहिए….’ अच्छा खेलकर भी संतुष्ट नहीं होते थे विराट, हरभजन सिंह ने सुनाया कोहली के बचपन का मजेदार किस्सा