Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री के तीनों खान यानी शाहरुख खान, आमिर खान और सैफ अली खान ने तो बड़े पर्दे पर सालों साल राज किया ही है। अब उनके बच्चों की भी बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री कंफर्म हो गई है। आपको बता दें, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने साल 2025 के अपने सभी प्रोजेक्ट शेयर कर दिए हैं, जिसमें इन स्टार किड्स के भी फिल्म प्रोजेक्ट्स सामने आ चुके हैं।
आपको बता दें, दोनों सितारों के बेटे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अब ऐसे में फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि दोनों में से कौन सा स्टार किड बेहतर है।
बॉलीवुड के 2 खान के बेटे का एक साथ डेब्यू
दरअसल हम जिन दो खानों की बात कर रहे है वो शाहरुख खान और सैफ अली खान के बेटे आर्यन और इब्राहिम है। आपको बता दें, सैफ के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म ‘नादानियां’ से अपना बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म नादानियां में इब्राहिम अली खान के साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर नजर आने वाली हैं। वही आर्यन की बात करें तो उन्होंने एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्शन की लाइन चुनी है।
आर्यन खान बॉलीवुड में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से बतौर डायरेक्टर अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रहे हैं। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें खुद शाहरुख खान नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद रिया चक्रवर्ती ने किया ‘MOVE ON”, रोडीज कंटेस्टेंट के साथ रचाई सगाई
सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग
इब्राहिम अली खान ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर दस्तक दी और उन्हें 1.3 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं। इब्राहिन आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वही आर्यन खान की बात करे तो वे इंस्टाग्राम पर लंबे समय से एक्टिव हैं और उन्हें 3.1 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं।
आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ब्राजिलियन एक्ट्रेस लारिसा बोनेसी हैं, जो मुंबई में कई बार स्पॉट हो चुकी हैं।