Sonu Kakkar: बॉलीवुड सिंगर नेहा (Kakkar) पिछले दिनों अपने ऑस्ट्रेलिया टूर को लेकर चर्चा में थीं. अब नेहा कक्कड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार नेहा की बहन ने इन अफवाहों को हवा दी है. नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ () ने नेहा और भाई टोनी से अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद सोनू कक्कड़ ने दी है.
Sonu Kakkar ने किया पोस्ट

सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मुझे आप सभी को ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अब मेरा अपनी बहन नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से कोई रिश्ता नहीं है. मैं टैलेंटेड सुपरस्टार नेहा और टोनी से सारे रिश्ते खत्म कर रहा हूं…’ मैंने ये फैसला बहुत दुख के साथ लिया है.’ सोनू कक्कड़ के इस पोस्ट के बाद नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में है. कहा जा रहा है कि नेहा के अपनी बहन के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं.
Also Read…
6,6,6,6,6,6…..शिखर धवन की बैटिंग से हिला मैदान, इंडिया A के लिए ठोका रिकॉर्डतोड़ 248 रन का दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट को लेकर मचा था बवाल

बता दें कि नेहा (Kakkar) हाल ही में अपने ऑस्ट्रेलिया टूर को लेकर सुर्खियों में थीं. हाल ही में नेहा का ऑस्ट्रेलिया में म्यूजिकल कॉन्सर्ट था. इस कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने पहुंची नेहा 3 घंटे देरी से पहुंचीं. इस वजह से कॉन्सर्ट में आयोजकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जब नेहा को इस बात के लिए ट्रोल किया गया तो उन्होंने शो के आयोजकों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.
बाद में आयोजकों ने नेहा और उनकी टीम पर कई आरोप लगाते हुए सबूत भी पेश किए. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने नेहा की खूब आलोचना की थी. अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि नेहा एक और विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. अब नेहा की बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) उनसे नाखुश हैं.
सोनू कक्कड़ क्या करती हैं?
नेहा की बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) भी एक गायिका हैं और उन्होंने कई गानों को अपनी आवाज़ से सजाया है. वह 2003 में आई फिल्म दम के गाने ‘बाबूजी ज़रा धीरे चलो’ से चर्चा में आईं. इसके बाद सोनू ने कई गानों में अपनी आवाज दी है. अब सोनू कक्कड़ इन दिनों अपने पारिवारिक संबंधों के कारण सुर्खियों में हैं. अब देखना यह है कि (Kakkar) के इस पोस्ट के बाद नेहा क्या जवाब देती हैं.
Also Read…
लापता बेटे की तलाश के बदले दारोगा ने की अजीब फरमाइश, 500 रुपये और 2 किलो लहसुन!