Sophie-Turner-And-Priyanka-Chopra-Unfollowed-Each-Other-On-Instagram

Priyanka Chopra: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा का डंका अब देश में नहीं बल्कि विदेश में भी बजता है। प्रियंका अपनी पर्सनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी. सिंगर जो जोनस (Joe Jonas) और एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) पिछले कुछ दिनों से तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए है। शादी के 4 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। इस बीच सोफी और प्रियंका ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम (Instagram) से अनफॉलो कर दिया है। आइये आपको बताते है क्या है पूरा मामला।

Priyanka Chopra ने Sophie Turner को किया Unfollow

बताया जा रहा है कि जो और सोफी (Sophie) के तलाक का असर पूरी जोनस फैमिली पर पड़ा है। सोफी ने पति जो जोनस पर बच्चों को गलत तरीके से रखने के लिए केस किया है, जिसके बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही है। अब चूंकि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी जो जोनस के भाई निक जोनस की पत्नी है और परिवार का हिस्सा है। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो (Unfollow) कर दिया है।

एक समय पर दोनों शेयर करती थी अच्छा बॉन्ड

Priyanka Chopra And Sophie Turner
Priyanka Chopra And Sophie Turner

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और सोफी टर्नर (Sophie Turner) एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। दोनों काफी समय से एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हैं। वहींं प्रियंका का जो और सोफी टर्नर की बेटियों विला (Villa) और डेल्फिन (Delphin) को भी काफी प्यार करती हैं। इसलिए वह अलग हुए कपल की हिरासत की लड़ाई से निपटने में उनका साथ दे रही हैं। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो-सोफी और निक-प्रियंका एक साथ लंदन (London) शिफ्ट होने वाले थे। बता दें कि सोफी ने सिर्फ प्रियंका को अनफॉलो किया है। वह अभी भी जो, केविन (Kevin) और उनकी वाइफ डैनियल जोनस (Denial Jonas) को फॉलो कर रही हैं।

Priyanka Chopra के प्रोजेक्ट्स

Priyanka Chopra-Sophie Turner
Priyanka Chopra-Sophie Turner

बीते कुछ समय से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड (Bollywood) में काफी कम एक्टिव रहीं और हॉलीवुड (Hollywood) में उन्होंने अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की ओरिजनल सीरीज ‘सिटाडेल’ और फिल्म ‘लव अगेन’ में नजर आई थीं। वहीं दर्शकों को प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार है, जिसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ जी ले जरा भी शामिल है। इसके अलावा प्रियंका जल्द ही ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: किसी ने पति के खाए लात-घूसे, तो दूसरी हुई पागल, बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेसेस जो हुई घरेलू हिंसा का शिकार

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले हुआ पूजा-पाठ, टीम इंडिया की जीत के लिए पटना में कराया गया हवन, VIDEO हुआ वायरल

"