Salman Khan : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा लोग एक्टर के नेचर को भी पसंद करते हैं। सलमान खान अपने काम के अलावा ज्यादातर समय अपने फार्महाउस में बिताते हैं। जहां वह कई पार्टियां करते हैं।
एक्टर के फार्महाउस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारे शामिल होते हैं। अब हाल ही में एक साउथ एक्टर की बेटी ने सलमान खान को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सलमान (Salman Khan) ने उन्हें तीन दिन के लिए फार्महाउस पर बुलाया था। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान क्या-क्या हुआ था।
किच्चा सुदीप की बेटी ने खोली Salman Khan की पोल
साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की बेटी सानवी सुदीप ने सलमान (Salman Khan) के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। सान्वी ने ‘दबंग 3’ की शूटिंग को याद करते हुए बताया कि ज्यादातर लोग सलमान खान को गलत समझते हैं। साथ ही उन्होंने भाईजान के साथ फार्महाउस में बिताए 3 दिनों को अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन और यादगार दिन बताया। आइए आपको बताते हैं फार्महाउस की पूरी कहानी।
सान्वी ने सलमान से मुलाकात कि यादें साझा की
View this post on Instagram
किच्चा सुदीप की बेटी ने बताया कि जब वह पहली बार सलमान खान (Salman Khan) से मिली थीं तब वह काफी छोटी थीं। इसके बाद उन्होंने भाईजान को एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया जिसे बाद में एक्टर ने बिग बॉस के दौरान पहना। सान्वी ने यह भी बताया कि जब वह 14 साल की थीं तो वह सलमान के घर डिनर पर गई थीं। जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था। जब वह उनके घर गईं तो उन्होंने एक्टर में सुपरस्टार वाली झलक देखी।
सलमान ने रिकॉर्ड किया सान्वी का गाना
जिनल मोदी के पॉडकास्ट में सान्वी सुदीप ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ बिताए खास पलों के बारे में आगे बताया, “उस दिन वह मुझसे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने मुझसे गाने के लिए कहा तो मैंने उनके लिए गाना गाया। सुबह 3 बजे उन्होंने अपने म्यूजिक डायरेक्टर को फोन किया और कहा, ‘मैं इस लड़की को भेज रहा हूं।
मैं चाहता हूं कि आप इसे ट्रैक पर रिकॉर्ड करे। इसकी आवाज रख लें। अगर हमें किसी काम के लिए इसकी जरूरत पड़े।’ फिर सान्वी ने बताया कि सलमान (Salman Khan) ने उन्हें अपने फार्महाउस पर बुलाया था।
सान्वी ने की सलमान की तारीफ
सान्वी कहा- ‘मुझे इस बात की चिंता नहीं थी कि मेरे माता-पिता वहां हैं या नहीं। मैं सुबह से रात तक उनके आसपास थी। उन्होंने मुझे जाने से मना कर दिया।’ वहीं सानवी ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि एक्टर्स को गलत समझा जाता है, वे बहुत अच्छे इंसान हैं। सानवी ने सलमान के साथ बिताए दिनों को सबसे खूबसूरत दिनों में से एक बताया। आपको बता दें कि किच्चा सुदीप ने सलमान (Salman Khan) के साथ ‘दबंग 3’ में काम किया था।
यह भी पढ़ें : बंद कमरे में माधुरी दीक्षित के साथ इस एक्टर ने कर दिया था कांड, चूहे की तरह काट डाले थे होंठ