South Film Actors : बॉलीवुड की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भी पूरी दुनिया में दीवाने हैं। आजकल हिंदी भाषी राज्यों में भी साउथ की फिल्में खूब देखी जा रही हैं। यहां भी कई बड़े सितारे (South Film Actors) हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड अभिनेताओं के बराबर है। बॉलीवुड सितारों की तरह यहां भी कई अभिनेताओं की फिल्मों में बड़ी डीमांड होती हैं। यहां हम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 3 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेताओं (South Film Actors) के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.रजनीकांत
साउथ फिल्म एक्टर्स (South Film Actors) की बात करें तो रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड के भी लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। आपको बता दें कि साउथ में उनके प्रशंसक उन्हें भगवान मानते हैं। जानकारों के मुताबिक सबसे सफल अभिनेता होने के नाते रजनीकांत अपनी एक फिल्म के लिए जितनी भी रकम मांगते हैं उतनी ही मेकर्स देने को तैयार रहते हैं।
इतना ही नहीं उनके साथ हर कोई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम करना चाहता है। रजनीकांत ने साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (South Film Actors) में भी खूब नाम कमाया है। आज फिल्मों के अलावा वे राजनीति में भी सक्रिय हैं। अभिनेता की कुल संपत्ति 430 करोड़ है।
2.प्रभास
बाहुबली की रिलीज के बाद प्रभास भारत के पहले पैन इंडिया स्टार (South Film Actors) बन गए हैं। पैन इंडिया स्टार बनने की वजह से वे अपनी फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। प्रभास की फिल्में ना सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे इंडिया में रिलीज होती है। इसके साथ ही वह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कि विशेष चाहत होते है। उनके ऑफिस के बाहर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कि लाइन लगी होती है। एक्टर की नेटवर्थ 215 करोड़ है। वह मुंहमांगी फीस (South Film Actors) डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से वसूलते है।
3.थालापति विजय
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार्स (South Film Actors) में से एक विजय को उनकी फिल्मों चलते पूरी दुनिया में जाना जाता है। जितना नाम उनका साउथ फिल्म इंडस्ट्री में है उससे भी ज्यादा नाम उनका उत्तर भारत में लिया जाता है। उनकी हर एक फिल्म पूरी दुनिया में ब्लॉकबस्टर साबित होती है। फिल्म में उनके एक्शन और एक्टिंग का हर कोई दीवाना है।
अपनी शानदार एक्टिंग के चलते वह अपनी एक फिल्म के लिए मेकर्स से मोटी रकम मांगते हैं। विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर (South Film Actors) हैं। उनकी नेटवर्थ 445 करोड़ है।
यह भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच अचानक बदला कप्तान, अब 35 साल का बूढ़ा खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी