South-Superstar-Nagarjuna-Did-Such-A-Thing-That-The-Actress-Started-Crying-And-He-Slapped-Her-Repeatedly
south-superstar-nagarjuna-did-such-a-thing-that-the-actress-started-crying-and-he-slapped-her-repeatedly

Actress: बॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों से जुड़ा एक ऐसा अनुभव साझा किया, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए। यह वाकया साल 1998 का है, जिसे उन्होंने हाल ही में याद किया, जब साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने अभिनेत्री के गालों पर 14 से 15 थप्पड़ मारे थे और उनके चेहरे पर थप्पड़ के निशान छोड़ दिए थे. अभिनेत्री ने याद किया कि आखिर किस वजह से सुपरस्टार को उन्हें गले लगाना पड़ा था.

नागार्जुन ने Actress को मारा थप्पड़

Nagarjuna Slapped The Actress
Nagarjuna Slapped The Actress

अभिनेत्री (Actress) ईशा कोप्पिकर ने याद करते हुए बताया कि यह घटना 1998 में आई फ़िल्म ‘चंद्रलेखा’ की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसमें वह साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ काम कर रही थीं. ईशा ने बताया कि उन्होंने खुद नागार्जुन से उन्हें थप्पड़ मारने की गुज़ारिश की थी.

एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि उस समय वह एक्टिंग के प्रति बेहद समर्पित थीं और ‘मेथड एक्टिंग’ के ज़रिए किरदार में ढलना चाहती थीं. यही वजह थी कि उन्होंने सीन को रियल दिखाने के लिए यह कदम उठाया. उन्होंने कहा- “यह मेरी दूसरी फ़िल्म थी. मैं उस सीन में गुस्सा ठीक से नहीं दिखा पा रही थी. बार-बार टेक हो रहे थे, कैमरा उस भाव को कैद नहीं कर पा रहा था. तब मैंने नागार्जुन से कहा, ‘नाग, तुमने तो सच में मुझे थप्पड़ मार दिया.” पहले तो वह झिझका, बोला, ‘नहीं, नहीं…’, लेकिन जब मैंने ज़ोर देकर कहा कि मुझे वो एहसास चाहिए। मुझे अभी वो एहसास नहीं हो रहा, तो उसने मुझे थप्पड़ मारा, लेकिन हल्के से।

Also Read…कोहली की कप्तानी में चमका करियर, IPL में है बड़ा नाम, फिर भी कोच गंभीर की लिस्ट से बाहर है ये खिलाड़ी

क्या थी अभिनेत्री की गलती?

Nagarjuna Slapped Heroine Isha Koppikar 14 Times
Nagarjuna Slapped Heroine Isha Koppikar 14 Times

बता दें कि अभिनेत्री (Actress) ईशा ने बताया कि सीन में गुस्सा दिखाना ज़रूरी था, लेकिन यह संभव नहीं था और इस वजह से बार-बार री-टेक हो रहे थे. इस सीन के लिए उन्होंने मुझे 14-15 थप्पड़ मारे थे. अभिनेत्री ने बताया, “उस सीन की शूटिंग के दौरान मुझे इतने थप्पड़ मारे गए कि आखिर में मेरे चेहरे पर निशान पड़ गए। नागार्जुन बहुत शर्मिंदा हुए. उन्होंने बार-बार माफ़ी मांगी। लेकिन मैंने उनसे कहा, ये मेरी मर्ज़ी थी, आपने कुछ ग़लत नहीं किया।”

एक्ट्रेस का करियर

ईशा कोप्पिकर ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘पिंजर’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 2024 में तमिल फिल्म ‘अयलान’ में देखा गया था. लेकिन उनका मानना है कि ‘चंद्रलेखा’ के इस थप्पड़ सीन की यादें आज भी उनके करियर की सबसे अलग और शिक्षाप्रद हैं।

Also Read…ये 5 भारतीय क्रिकेटर मांस-मछली के हैं दीवाने, लंच ब्रेक में उड़ाते हैं चिकन और फिश

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...