Prabhas: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश जश्न का माहौल है। कई बड़ी नामी हस्तियों को इस भव्य समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) तक इस समारोह का हिस्सा बनने वाली हैं। राम मंदिर के लिए इंडस्ट्री के कई सितारों ने दान भी दिया है। वहीं अब खबर आ रही हैं कि साउथ के एक सुपरस्टार ने राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपये दान दिए है। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये उनकी टीम ने बता दिया है।
प्रभास ने दान किए 50 करोड़?
Man With Gold Heart 💓
MLA Chirla Jaggireddy about #Prabhas Donated 50 Crores for #Ayodhya Temple Trust#AyodhaRamMandir#AyodhyaSriRamTemple#AyodhyaJanmBhoomipic.twitter.com/AxCa37r6a6
— Milagro Movies (@MilagroMovies) January 19, 2024
22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में बस कुछ ही समय शेष है। हर ओर राम नाम की धूम मची है। साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) ‘आदिपुरुष’ में भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं। वो अलग बात है कि उनकी इस फिल्म को पसंद नहीं किया गया था। अब खबर आ रही है कि उन्होंने राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपये दान दिए हैं। एक इवेंट के दौरान आंध्र प्रदेश के एमएलए ‘चिरला जग्गीरेड्डी’ ने ऐलान कर दिया कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन खाने पीने का पूरा इंतजाम भी प्रभास की तरफ से किया जाएगा।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में साउथ स्टार ‘प्रभास’ (Prabhas) के 50 करोड़ दान देने की बात उठी, तो प्रभास की टीम इस बात खंडन कर दिया। इसे सिर्फ एक अफवाह बताया गया। खाने-पीने की इंतजाम वाली खबर को भी फेक बताया गया। प्रभास को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं है। ये भी अभी तक नहीं पता है, वो राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे भी या नहीं।
इन स्टार्स को मिला निमंत्रण
बता दें कि साउथ के कई सुपरस्टार्स को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। इसमें सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण और धनुष समेत कई एक्टर्स का नाम शामिल है। इसके अलावा बॉलीवुड से रणबीर कपूक, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार, कंगना रनौत और अनुष्का शर्मा जैसे कई स्टार्स को इनवाइट किया गया है।
प्रभास की झोली में हैं 4 बड़ी फिल्में
पिछले साल प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने राम का किरदार निभाया था। उस वक्त फिल्म के साथ-साथ प्रभास को भी ट्रोल किया गया था। उन्हें एक्स्प्रेशनलेस बताया गया था। फिल्म के VFX और संवादों की भी खूब आलोचना हुई थी। हाल ही में उनकी फिल्म ‘सालार’ रिलीज हुई है। जिससे प्रभास ने बॉक्स आफिस पर धमाकेदार वापसी की है। अब प्रभास ‘द राजा साब’, ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे। इसके अलावा ‘सालार 2’ और संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ जैसी फिल्में भी उनके खाते में हैं।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की करियर हुआ खत्म, अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी, 26 साल की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास
देश से ज्यादा पैसे से प्यार करता है ये ऑल राउंडर, खुद बयान देकर मचाई सनसनी, बोला – “पैसे के लिए तो…”