Souths-Famous-Actress-Sai-Pallavi-Got-Married-Secretly-Took-7-Rounds-With-This-Actor

Sai Pallavi: साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी अपने सादगी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बिना मेकअप के भी वह बहुत खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस की एक्टिंग स्किल्स से लेकर डासिंग स्किल्स तक के फैंस दीवाने हैं। उनकी लाखों-करोड़ो की फैन फॉलोइंग भी है। इस बीच साई पल्लवी (Sai Pallavi) की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसे देखकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने शादी कर ली है। चलिए आपको बताते हैं क्या है इसके पीछे की सच्चाई।

Sai Pallavi की तस्वीर हुई वायरल

Sai Pallavi
Sai Pallavi

बता दें कि साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) के फैनडम पेज से एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें एक्ट्रेस एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं और दोनों के गले में माला दिखाई दे रही है। साथ ही माथे पर दोनों के टीका भी लगा हुआ है। मानो अभी ही दोनों ने सिंपल शादी की हो और साथ में फोटो सेशन करवा रहे हों। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा – आखिरकार एक्ट्रेस ने शादी कर ली और ये साबित कर दिया कि प्यार का कोई रंग नहीं होता है। आपको सलाम साई पल्लवी।

Sai Pallavi ने रचाई शादी

दरअसल यहां प्यार के रंग की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि जहां साई पल्लवी (Sai Pallavi) एकदम खूबसूरत हैं। वहीं, उस शख्स का रंग दबा हुआ है। ऐसे में लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने प्यार देखा, रंग नहीं। इसके बाद तो लोगों ने बधाई देनी शुरू कर दी। फैंस उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं देने लगे। इस फोटो से लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। वह भी राजकुमार पेरियासामी से। हालांकि सच्चाई तो कुछ और ही निकली।

टेंपो चलाने वाले के बेटे का 3 मैच खेलकर बर्बाद हो गया करियर, टीम इंडिया में वापसी के सभी दरवाजे हुए बंद

क्या है Sai Pallavi की फोटो का सच

Sai Pallavi-Rajkumar Periyasamy
Sai Pallavi-Rajkumar Periyasamy

इस फोटो का खुलासा तब हुआ जब फिल्म डायरेक्टर राजकुमार ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। उन्होंने बताया कि इसमें एक्ट्रेस के को-एक्टर Sivakarthikeyan हैं। इनकी फिल्म आई है, जिसका नाम SK21 है और ये फोटो भी इस फिल्म के लॉन्च इवेंट के दौरान ली गई थी। फोटो में राजकुमार के साथ साई पल्लवी (Sai Pallavi) हैं, जिनके गले में माला है, जो पूजा के दौरान उन्हें पहनाई गई थी। इस दौरान डायरेक्टर ने ये साफ किया कि ये किसी शादी की फोटो नहीं है बल्कि एक फिल्म सेरेमनी के दौरान की तस्वीर है। जब साउथ में कोई भी फिल्म लॉन्च होती है, तो इस तरह की मालाएं पहनाई जाती हैं। तो लोग गलत अफवाह न फैलाएं, क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं है।

ये भी पढ़ें: कोई 36 तो कोई 25 साल, अब तक गुमनाम हैं बॉलीवुड के ये 5 सितारें, परिवार वालों की इंतजार में तरस गई आंखे