Bappi Lahiri Sachin Tendulkar

भारत के डिस्को किंग कहे जाने वाले मशूहर संगीतकार और कंपोजर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 69 साल की उम्र में उन्होंने कल रात 11 बजे मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांसे ली। ‘बप्पी दा’ के नाम से मशहूर Bappi Lahiri ने 80-90 के दशक में कई फिल्मों में ब्लॉकबस्टर गाने दिए और संगीत की इस दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई। उन्होंने डिस्को संगीत को भी काफी मशहूर किया। लेकिन आपको बता दें कि दुनिया जहां बप्पी दा की दीवानी थी तो वहीं, बप्पी दा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) के बड़े फैन थे। इसके साथ ही कहा जाता है दोनों के बीच खास कनेक्शन भी था। तो चलिए जानते है कि दोनों के बीच कैसा खास किस्म का कनेक्शन था।

 Bappi Lahiri और Sachin Tendulkar दोनों ही थे एक दूसरे के करीब

Bappi Lahiri Sachin Tendulkar

बता दें कि दोनों ही दिग्गज अपने-अपने क्षेत्र के बादशाह थे। सचिन जहां क्रिकेट जगत के ब्लास्टर थे तो वहीं, म्यूजिक की दुनिया के मास्टर थे बप्पी दा। इन दोनों दिग्गजों को एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान था। वहीं, दोनों खुद एक-दूसरे के बड़े प्रशंसक थे, डिस्को बीट्स के सरताज बप्पी तो सचिन तेंदुलकर बप्पी दा के शुभ चिंतक थे। लता जी के निधन के बाद आज एक बार फिर म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। दरअसल मशूहर संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) ने कल  रात मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांसे ली, जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके कई चाहने वाले बप्पी दा को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।

Bappi Lahiri Passes Away.

उनके चाहने वालों में महान क्रिकेटर संचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी शुमार है। सचिन तेंदुलकर और बप्पी दा (Bappi Lahiri) एक दूसरे के खास करीबी थे। जहां दुनिया बप्पी दा की दीवानी थी तो वहीं वो सचिन तेंदुलकर के दीवाने थे। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ में कहा था कि हर बार जब वह मैदान पर कुछ तनाव में होते थे तो वह बप्पी लाहिड़ी का गाना “याद आ रहा है” सुनते थे।

Bappi Lahiri Death Music Composer Singer Dies In Mumbai Hospital At 69 | नहीं रहे बप्पी लहरी: गले में चेन, हाथ में अंगूठी… जाने कौन थे म्यूजिक कंपोजर Bappi Lahiri

वहीं, जब बप्पी दा से इस पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह सचिन के फैन हैं। बता दें लाहिरी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने इंडस्ट्री में 48 साल पूरे कर लिए हैं। गाने अच्छे कर रहे हैं, सब कुछ अच्छा चल रहा है। मैं सचिन तेंदुलकर से प्यार करता हूं, मैं एक क्रिकेट प्रेमी हूं और बचपन से ही इस खेल को पसंद करता रहा हूं. सचिन क्रिकेट के भगवान हैं.’

बप्पी दा सचिन तेंदुलकर की तारीफ से हुए थे प्रभावित

Obstructive Sleep Apnea Symptoms, Causes And Treatment: बप्पी लहरी को थी ऐसी बीमारी जिसमें सोते वक्त रुक जाती है सांस - Bappi Lahiri Death Reason Obstructive Sleep Apnea Causes Treatment Tlif - Aajtak

जब सचिन तेंदुलकर ने बप्पी दा को अपना फैन बताया था तो बप्पी दा उनकी तारीफ से प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ा उपहार है. मैं बहुत प्रभावित और खुश हूं कि उन्होंने मेरे गीत की सराहना की है.’ बता दें कि बप्पी दा (Bappi Lahiri) के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिरी ने भारतीय सिनेमा में ‘डिस्को म्यूजिक’ को लोकप्रिय बनाया। बप्पी दा का जन्‍म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। साल 1980 के दशक में अपने संगीत और गानों के जरिये लोगों के दिलों में छाने वाले बप्‍पी दा ने डिस्‍को डांसर, शराबी और नमक हलाल जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में गाने गाए थे। जिसके बाद साल 15 फरवरी 2022 को उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।

सचिन तेंदुलकर ने बप्पी दा को दी श्रद्धांजलि

बता दें सचिन तेंदुलकर ने बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा- मैंने आपके संगीत का हमेशा आनंद लिया है, खासतौर पर ‘याद आ रहा है’ गाने का. इस गाने को मैंने ड्रेसिंग रूम में कई बार सुना है. आपके टैलेंट की सीमा असीमित थी. आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा!