Squid-Game-2-This-Netflix-Series-Is-Being-Watched-A-Lot-In-India-And-Pakistan

Squid Game 2: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का स्क्विड गेम अपने मचअवेटेड सीजन 2 को लेकर वापस आ गया है और ये पहले से ही हिस्ट्री क्रिएट कर रहा है। सीजन 1 ने खुद को अब तक के सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज के तौर पर स्टैब्लिश किया। वहीं अब सीजन 2 उन सभी 93 देशों में नंबर 1 पर डेब्यू करने वाली सीरीज बनकर एक कदम और आगे बढ़ गई है। अमेरिका से लेकर भारत, यूके, ओमान और थाईलैंड तक स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game 2) ने दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

Squid Game 2 को दुनियाभर में मिल रही तारीफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in) 

स्क्विड गेम (Squid Game 2) के पिछले सीजन की बात करें तो इसे वर्ल्डवाइड अपना फैन बेस हासिल करने में हफ्ते लग गए। जबकि इसके नए सीजन को तुरंत दुनियाभर में तारीफ मिली। स्क्विड गेम की पॉपुलैरिटी ने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिंग्स और वेडनेसडे जैसे शो की पॉपुलैरिटी को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि नेटफ्लिक्स ने अभी तक सीजन 2 के लिए ऑफिशियल नंबर रिलीज नहीं किए हैं। सीरीज की शुरुआत से ही बड़े पैमाने पर फैंस के जुड़ने का इशारा मिला है। कई लोगों का मानना है कि यह अपने पिछले रिकॉर्ड को चुनौती दे सकता है।

सीक्वेड गेम 3 की हुई घोषणा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix K-Content (@netflixkcontent) 

इस बीच 1 जनवरी 2025 के दिन जब सभी एक-दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे थे। इस बीच, नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए (Squid Game 2) के सीजन 3 की घोषणा कर दी। कुछ लोगों ने इसका दूसरा सीजन भी सही तरह से पूरा नहीं देखा और ऐसे में नए सीजन को अनाउंस करना थोड़ा हैरानी भरा जरूर लगा। इस पोस्टर में साफ लिखा हुआ था कि साल 2025 में स्क्विड गेम का सीजन 2 ओटीटी पर आ जाएगा।

“स्टैन्ड अप कॉमेडी करेगा अब वो”, रोहित शर्मा पर इस दिग्गज ने किया तीखा बयान, बढ़ती उम्र पर भी किया कटाक्ष

नेटफ्लिक्स ने डिलीट किया स्क्विड गेम का वीडियो

Squid Game 2
Squid Game 2

स्क्विड गेम (Squid Game 2) को लेकर कमेंट सेक्शन में नेटफ्लिक्स की ओर से यह भी लिखा गया, अब हुआ ना हैप्पी न्यू ईयर। हालांकि, अब लग रहा है कि नेटफ्लिक्स ने ऐसा अंजाने में कर दिया। पोस्टर शेयर करने के बाद नेटफ्लिक्स पर बीते दिन एक टीजर वीडियो भी शेयर किया गया। इसमें भी रिलीज डेट की जानकारी देते हुए बताया गया कि नया सीजन इसी साल आएगा। इसमें रोबोट जोड़ी यंग ही और चुल सु को दिखाया गया। इसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई।

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने IPL 2025 से पहले क्रिकेट में की एंट्री, करोड़ों कमाने के लिए खरीदी नई टी20 लीग टीम