Sridevi-Is-Alive-Husband-Boney-Kapoor-Himself-Told-The-Truth

Sridevi: बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी को गुजरे हुए 6 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अब भी इस बात पर यकीन नहीं होता कि वह हमारे बीच नहीं हैं। आज भी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी चर्चाएं होती हैं। उनके पति और फिल्म मेकर बोनी कपूर अक्सर उनकी बात करते नजर आते हैं।

हाल ही में वह एक बार फिर अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) को याद कर इमोशनल हो गए। उन्होंने बताया कि वह आज भी अपने आस-पास उनकी मौजूदगी को महसूस करते हैं।

बोनी कपूर को होता है Sridevi की मौजूदगी का एहसास

Sridevi-Boni Kapoor
Sridevi-Boni Kapoor

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) का साल 2018 में निधन हो गया था, वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर रहती थीं और अपने पति बोनी कपूर को भी वजन कम करने पर जोर देती थीं। अब हाल ही में बोनी कपूर ने अपनी हेल्थ के बारे मे बात करते हुए बताया कि उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी हमेशा वजन कम करने के लिए कहती थीं।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें लगता है कि श्रीदेवी आज भी उनके आस-पास हैं और उन्हें वजन कम करने के लिए इंस्पायर करती हैं।

बोनी की हेल्थ पर हुआ Sridevi का असर

Sridevi-Boni Kapoor
Sridevi-Boni Kapoor

बोनी कपूर ने अपनी लाइफस्टाल चॉइस पर श्रीदेवी (Sridevi) के असर को याद किया। उन्होंने बताया कि वह हमेशा स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने के लिए उत्सुक रहती थीं और उन्हें भी ऐसा करने के लिए मोटिवेट करती थीं। लेकिन वह उनके डिसिप्लिन अप्रोच को पूरी तरह से नहीं अपना पाए। वजन कम करने के बारे में बोनी ने कहा, “इसकी शुरुआत मेरी पत्नी ने की थी।

वह हमेशा मुझे वजन कम करने के लिए कहती थीं। वह खुद भी स्वास्थ्य के प्रति जागरुक थीं। मैं उनके साथ टहलने जाता था। मैं उनके साथ जिम जाता था। वह बहुत स्पष्ट थीं कि उन्हें कब खाना है, क्या खाना है। मैंने ऐसा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका।”

मेलबर्न और सिडनी टेस्ट से ड्रॉप हुए ओपनर खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, बोले- ‘मुझे ऐसे बेइज्जत कर बाहर किया जाएगा ये…’

Sridevi को याद कर भावुक हुए बोनी कपूर

Sridevi-Boni Kapoor
Sridevi-Boni Kapoor

श्रीदेवी (Sridevi) के बारे में बात करते हुए बोनी कपूर भावुक हो गए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह अभी भी मेरे आसपास हैं, मेरी पत्नी अभी भी मेरे आसपास हैं और मुझे वजन कम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने कहा, वजन कम करो। बता दें कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था, जहां वह एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गई थीं।

एक्ट्रेस के परिवार के बारे में बात करें तो उनकी दो बेटियां – जाह्नवी और खुशी कपूर हैं। जाह्नवी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। उनकी पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वहीं खुशी भी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: अमेजन प्राइम की वो एक सीरीज़, जिसने गाँव का घर बैठे दिया मज़ा, देखकर लोगों का दिल हो गया गार्डन