Stars Missing : चकाचौंध से भरी फिल्मी दुनिया में कई स्टार्स है। यहाँ हर रोज नए सितारे आते है कुछ नाम कमा जाते है तो कुछ गुम जाते है। यहां कई ऐसे सितारे हैं, जो दशकों से फिल्मी पर्दे के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रहे हैं। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी रहे।
जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया और हिट फिल्में भी दीं। लेकिन निजी जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि सबकुछ तबाह हो गया और वो गायब हो गए। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों (Stars Missing) के बारे में बता रहे हैं, जो दशकों से गायब हैं और उनका कोई पता नहीं है।
राज किरण
80 के दशक में एक्टर राज किरण बेहद मशहूर स्टार (Stars Missing) थे। उन्होंने तेरी मेहरबानियां, घर हो तो ऐसा, बुलंदी और कर्ज जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और खूब शोहरत भी बटोरी। जल्द ही वह बॉलीवुड के चहेते एक्टर बन गए। लेकिन फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब राज किरण को काम नहीं मिला और फिर वह डिप्रेशन में चले गए।
उनकी निजी जिंदगी भी अच्छी नहीं रही। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के खराब होने का राज किरण पर बुरा असर पड़ा और वह ग्लैमर इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो गए। आज तक भी उनका कुछ पता (Stars Missing) नहीं चल सका है।
जैस्मिन धुन्ना
फिल्म ‘वीराना’ में खूबसूरत भूतनी के किरदार में जैस्मिन धुन्ना को लोग आज भी याद करते हैं। लेकिन इस फिल्म के बाद जैस्मिन धुन्ना कहां गायब हो गईं, यह कोई नहीं जानता है। ‘वीराना’ साल 1988 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के बाद से जैस्मिन का कोई अता-पता नहीं है।
जैस्मिन धुन्ना ने 1979 में एनडी तिवारी की फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन के डर से जैस्मिन फिल्में छोड़कर अमेरिका में बस गई थीं। हालांकि अभी तक उनका कुछ पता (Stars Missing) नहीं चला है।
विशाल ठक्कर
संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में एक छोटे से रोल से काफी मशहूर हुए विशाल ठक्कर ने टीवी में भी काम किया है। साल 2001 में वह पहली बार फिल्म ‘चांदनी बार’ में नजर आए थे। वह 31 दिसंबर 2015 कि रात विशाल ठक्कर एक मूवी स्क्रीनिंग में गए थे। विशाल ने अपनी मां से 500 रुपये लिए और स्क्रीनिंग के लिए चले गए।
रात के 1 बजे विशाल ने अपने पिता को मैसेज किया कि वह एक पार्टी में जा रहे हैं और कल आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को हैप्पी न्यू ईयर भी विश किया। जिसके बाद अगली सुबह विशाल का फोन भी स्विच ऑफ हो गया। तब से विशाल का परिवार और उनके फैंस उनके आने का इंतजार (Stars Missing) कर रहे हैं।
मालिनी शर्मा
फिल्म राज को बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्म माना जाता है। डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की इस फिल्म में मालिनी शर्मा भी थी। भूतनी के किरदार में नजर आई मालिनी ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी।। इस फिल्म में ‘भूतनी’ बनकर सबको डराने वाली एक्ट्रेस मालिनी शर्मा पहली फिल्म से छा गई थी।
लेकिन बदकिस्मती से एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म के बाद ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। आज तक मालिनी का कोई अता-पता (Stars Missing) नहीं चल सका था।
काजल किरण
काजल एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने स्टाइल और खूबसूरती की वजह से अखबारों की सुर्खियां बनीं। पहली ही फिल्म से पर्दे पर छा गईं थी। काजल ने अपने 13 साल के छोटे से करियर में करीब 40 फिल्में कीं। काजल किरण की आखिरी फिल्म ‘आखिरी संघर्ष’ 1997 में रिलीज हुई थी। तब से वह लापता हैं।
उन्हें गायब (Stars Missing) हुए करीब 27 साल हो चुके हैं लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कहां हैं।
यह भी पढ़ें : तवायफ की बेटी थी कपूर खानदान की ये बहू, बदनाम गलियों से निकलकर बॉलीवुड में बनाया नाम