जब आग में कूद कर Sunil Dutt ने नर्गिस की बचाई थी जान, एक्ट्रेस ने खुश होकर शादी लिए भर दी थी हामी
जब आग में कूद कर Sunil Dutt ने नर्गिस की बचाई थी जान, एक्ट्रेस ने खुश होकर शादी लिए भर दी थी हामी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) और अभिनेत्री नर्गिस  (Nargis) का नाम इंडस्ट्री के मशहूर जोड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। बता दें कि दोनों एक साथ फिल्म मदर इंडिया (Mother India) में नजर आए थे। जहां फिल्म में नर्गिस मां के किरदार में नजर आई थी तो वहीं सुनील दत्त उनके बेटे के ‘बिरजू’ के किरदार में नजर आए थे।

लेकिन इस फिल्म के दौरान कुछ ऐसा हादसा घटा था, जिस सी वजह से सुनील दत्त और नर्गिस की जिंदगी हमेशा – हमेशा के लिए बदल गई थी।

Sunil Dutt ने बचाई नर्गिस की जान

जब आग में कूद कर Sunil Dutt ने नर्गिस की बचाई थी जान, एक्ट्रेस ने खुश होकर शादी लिए भर दी थी हामी
जब आग में कूद कर Sunil Dutt ने नर्गिस की बचाई थी जान, एक्ट्रेस ने खुश होकर शादी लिए भर दी थी हामी

दरअस फिल्म फिल्म मदर इंडिया (Mother India) की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी। ऐसे में असल जिंदगी में हीरो बन कर सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने आग में कूद नर्गिस (Nargis) की जान बचा ली थी। कहते हैं कि नर्गिस को बचाते – बचाते खुद सुनील दत्त आग में काफी झुलस गए थे। इस हादसे के बाद से दोनों स्टार्स के मन में एक – दूसरे के दिल में प्यार पैदा हो गया था।

सुनील दत्त ने नर्गिस को शादी के लिए किया प्रपोज

जब आग में कूद कर Sunil Dutt ने नर्गिस की बचाई थी जान, एक्ट्रेस ने खुश होकर शादी लिए भर दी थी हामी
जब आग में कूद कर Sunil Dutt ने नर्गिस की बचाई थी जान, एक्ट्रेस ने खुश होकर शादी लिए भर दी थी हामी

गौरतलब हैं कि इस घटना के कुछ दिनों बाद एक दफा नर्गिस सुनील दत्त (Sunil Dutt) के घर गई थी और वापसी में आते समय उन्हें खुद सुनील दत्त ने उनके घर तक छोड़ा था। कहते हैं यह वहीं समय था जब वापसी में आते समय सुनील दत्त ने नर्गिस (Nargis) को शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि उस समय एक्ट्रेस ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया था। लेकिन कुछ समय बाद नर्गिस ने शादी के लिए हां कह दी थी। साल 1958 11 मार्च को सुनील दत्त और नर्गिस की धूम धाम से शादी हो गई थी। 

 

 

यह भी पढ़िये :

जब Rakhee की एक्टिंग देख कर Sunil Dutt नहीं रोक पाए थे अपने आंसू, एक्ट्रेस की तारीफ में कह डाली ऐसी बात|

ये हैं Bollywood के 5 ऐसे स्टारकिड्स जिनके कारण उनके माता- पिता को झेलनी पड़ी शर्मिदगी, इन विवादों में छाया रहा नाम|

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...