Sunil-Shetty-Narrated-The-Horrifying-Incident-After-9-11-Said-I-Was-Shackled-At-Gunpoint

Sunil Shetty: बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपना एक डरावना अनुभव शेयर किया है। एक्टर ने बताया साल 2001 में जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आतंकवादी हमला हुआ था उस दौरान वो अमेरिका के लॉस एंजिल्स में कांटे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने बताया कि 9/11 के बाद उन्हें अमेरिका में गन पॉइंट पर पकड़ लिया गया था और हथकड़ी लगा दी गई थी।

मुझे पुलिस ने बंदूक की नोक पर पकड़ा – Sunil Shetty

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) 

साल 2001 में जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर आतंकी हमला हुआ था, तो उस वक्त सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) अमेरिका में कांटे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, महेश मांजरेकर और कुमार गौरव सहित कई स्टार्स थे। ये फिल्म लॉस एंजेलिस की पृष्ठभूमि पर आधारित थी।

इस घटना का जिक्र करते हुए एक्टर ने बताया कि 9/11 के ठीक बाद लॉस एंजेलिस पुलिस ने उन्हें बंदूक की नोक पर पकड़ लिया था। उस वक्त वे अपने होटल में थे और पुलिस वालों ने आकर उन्हें घुटने के बल बैठने को कहा और हथकड़ी लगा दी।

हथकड़ी लगा पुलिस ने बैठाया घुटनों के बल – Sunil Shetty

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) 

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने आगे बताया कि ‘इस दौरान मुझे बंदूक की नोक पर घुटनों के बल बिठाया गया, वो भी इस वजह से क्योंकि मेरी दाढ़ी थी। एक्टर ने बताया कि हमने कुछ दिन शूटिंग की और फिर में होटल जा रहा था। मैं लिफ्ट में था और अपनी चाबी भूल गया था। उस वक्त लिफ्ट में एक अमेरिकी था।

वो मुझे देख रहा था तो मैंने उससे पूछा कि तुम्हारे पास चाबी है? क्योंकि मैं अपनी चाबी भूल गया हूं और मेरा पूरा स्टाफ बाहर है। इसके बाद वो अमेरिकी भागा और चिल्लाने लगा। जिसके बाद पुलिस वाले बंदूक लेकर आए और मुझसे कहा कि घुटनों के बल बैठो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी।’

IND Vs NZ: विराट के बाद अब रोहित शर्मा के निशाने पर आये सचिन तेंदुलकर, न्यूजीलैंड के खिलाफ तोड़ेंगे उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

शॉक में आ गए थे Sunil Shetty

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) 

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने आगे बताया कि इस दौरान मैं बुरी तरह से शॉक में था और घुटनों के बल बैठ गया था। उस वक्त मुझे कुछ नहीं पता था कि क्या हो रहा है। इसलिए घुटनों पर बैठ गया था। इसके बाद पुलिस वालों ने मेरे हाथों में हथकड़ी लगा दी। जिसके बाद प्रोडक्शन क्रू ने आकर दखल लिया। होटल का मैनेजर पाकिस्तानी था। फिर मैनेजर ने बताया कि ये एक्टर है।

उस वक्त हमने जो भी झेला वो पागल कर देने वाला था। मैं नहीं जानता था कि आगे क्या होने वाला है। बहुत हंगामा हुआ और मेरी दाढ़ी जोलाइन तक वाली थी। ‘एक्टर ने बताया कि उन्होंने चाबी के लिए कुछ इशारा किया था और उसे गलत समझ लिया गया। शायद उस शख्स को अंग्रेजी नहीं आती थी और इसलिए वह भाषा नहीं समझ पाया।’

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री को सिरफिरे आशिक ने बनाया बंधक, बंदूक की नोक पर घंटों रखा होटल में बंद