Happy Birthday Govinda: बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमेडी के जरिए लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजा बाबू यानि गोविंदा (Govinda)आज 58 साल के हो गए है. गोविंदा (Govinda) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच अपने जन्मदिन के मौके पर एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां के लिए दिल छू लेने वाली बात कही है.
खुद का मंच ‘गोविंदा रॉयल्स’ बनाने की है इच्छा
बता दें कि गोविंदा (Govinda) जीवन के 58वें पड़ाव पर है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्मी करियर में भी 35 साल गुजार चुके हैं. इंटरव्यू के दौरान गोविंदा (Govinda) ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि- “इंडस्ट्री से मुझे अपने परिवार की सेवा करने में मदद मिली है. इसके लिए मैं इंडस्ट्री शुक्रगुजार हूं. इसके आगे उन्होंने कहा कि- इंडस्ट्री में मैं अपना खुद का मंच गोविंदा रॉयल्स बनाने के बारे में सोचा, ताकि जो लोग गोविंदा (Govinda) की तरह के गाने देखना चाहते हैं वे उन्हें देख सकें और मज़े कर सकें. मैंने लगभग 100-150 गाने लिखे हैं. मैं अपने दम पर गाने भी गाना और परफॉर्म करना चाहता हूं.”
मां के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
इस बीच गोविंदा (Govinda) से उनके जन्मदिन समारोह की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वो दिल को छू लेने वाला था. गोविंदा (Govinda) ने कहा कि- “मैं एक देवी को समर्पित मंदिर जाने की योजना बना रहा हूं. जब भी मुझे अपनी मां की याद आती है, मैं एक मंदिर जाता हूं. आमतौर पर मैं अकेला जाता हूं लेकिन इस बार मैंने अपनी पत्नी से मेरे साथ चलने का अनुरोध किया है. हम एक साथ पूजा करेंगे.”
एक नजर फिल्मी करियर पर
गोविंदा (Govinda) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 35 साल पहले साल 1986 में आई फिल्म इलजाम से की थी. गोविंदा (Govinda) ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान लगभग 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने कई एवॉर्ड भी अपने नाम किया हैं. राजा बाबू, कुली नम्बर 1,दीवाना मस्ताना, बड़े मिया छोटे मिया, हीरो नम्बर 1, साजन चले ससुराल, दुलारा, शोला और शबनम, दूल्हे राजा, हसीना मान जाएगी ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जो सिनेमाघरों में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर साबित हुईं