1.नीलम कोठारी
लिस्ट में पहला नाम नीलामी कोठारी का है. गोविंदा (Govinda) और नीलम ने साथ में कई फिल्में की थी. दोनों बॉक्स ऑफिस के पावर कपल बन चुके थे. बता दें कि नीलम और गोविंदा 14 फिल्मों में एक साथ नजर आए थे. इसी वजह से दोनों के अफेयर के चर्चे होने लगे थे. हालांकि सच क्या था आज तक किसी को मालूम नहीं हुआ. लेकिन फिल्मी गलियारों में आज भी दोनों की डेटिंग खबरें हैं.
2. दिव्या भारती
लिस्ट में दूसरा नाम दिव्या भारती का है. गोविंदा (Govinda) और दिव्या ने फिल्म शोला और शबनम (1992) में साथ काम किया था. फिल्म को दर्शकों को बहुत प्यार मिला था. कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान गोविंदा और दिव्या भारती एक – दूसरे के करीब आ गए थे. इसी वजह से दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया. वहीं, गोविंदा वे अपने एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि, शादीशुदा होने के बावजूद वह दिव्या को पसंद करते थे. लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली.
3. माधुरी दीक्षित
लिस्ट में तीसरे नंबर पर माधुरी दीक्षित का मौजूद हैं. गोविंदा और माधुरी ने साथ में कई फिल्में की हैं. जिसमें ‘महासंग्राम’, ‘इज्जतदार’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. कहा जाता है कि गोविंदा (Govinda) और माधुरी के बीच रिश्ता रहा है. हालांकि दोनों ने आज तक इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी. गौरतलब है कि एक गोविंदा में गोविंदा ने मजाक-मजाक में कह दिया था कि, अगर उनकी शादी उनकी पत्नी से नहीं हुई होती तो वे माधुरी से शादी कर लेते.
4. रवीना टंडन
लिस्ट में चौथा नाम रवीना टंडन का है. रवीना टंडन और गोविंदा के बीच गहरी दोस्ती रही हैं. हालांकि कहा जाता है कि दोनों एक समय पर एक – दूसरे को डेट कर चुके हैं. उनका ये प्यार ऑन-स्क्रीन पर भी दिखाई देता है. फैंस को दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी बेहद भाती है. वहीं, गोविंदा (Govinda) की पत्नी ने सुनीता अहूजा ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, अगर रवीना उनसे पहले मिलतीं, तो शायद उनसे शादी कर लेतीं.
5. रानी मुखर्जी
लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर रानी मुखर्जी मौजूद हैं. दोनों का प्यार हद कर दी आने फिल्म के सेट पर शुरू हुआ था. इसके बाद गोविंदा (Govinda) और रानी ने साथ में कई फिल्में की. लेकिन स्टार्स कपल का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका, और दोनों की राहें जुदा हो गई. वहीं, रानी मुखर्जी ने भी फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली.
