“ढाई किलो का हाथ” तो आज भी सभी को याद ही होगा? और हो भी क्यों न? क्योंकि सनी देओल (Sunny Deol) बॉलीवुड के उन बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं जिनको सुपरहिट एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता हैं। इसी लिस्ट में सनी देओल की एक सुपरहिट फिल्म का नाम आता हैं वो हैं फिल्म घायल।
ये उनकी एक ऐसी फिल्म हैं , जिसने उन्हें बॉलीवुड के एक्शन हीरो के तौर पर दुनिया में पहचान दिलाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई की थी। फिल्म के सुपरहिट होने के बाद फिर कभी सनी देओल (Sunny Deol) ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा था। आज इस फिल्म को पूरे 32 साल हो गए हैं और इस खास मौके पर सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया हैं।
Sunny Deol की फिल्म ‘घायल’ की 32nd ऐनिवर्सरी

बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ के 32 वर्ष पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपनी फिल्म के उन तमाम डायलॉग को को जोड़ा हैं जो उन्होंने इस फिल्म में बोले हैं। सनी देओल के इस वीडियो के देखने के बाद उनके फैंस की भी यादें ताजा हो गई हैं। उनको भी अपने एक्शन हीरो की यह वीडियो बहुत पंसद आ रही हैं।
सनी ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट
1990 में हुई थी फिल्म रिलीज
