Sunny-Deol-Did-Not-Like-The-Film-Animal

Sunny Deol: संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है और रिकार्ड तोड़ कमाई भी कर रही है। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म विवादों में भी छाई हुई है। फिल्म के कुछ सीन्स पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं अब एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने भी छोटे भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा सनी देओल ने…

Sunny Deol ने भाई बॉबी की फिल्म एनिमल पर दिया रिएक्शन

Sunny Deol-Bobby Deol
Sunny Deol-Bobby Deol

सनी देओल (Sunny Deol) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से अपने भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वह एनिमल में अपने भाई बॉबी की परफॉरमेंस के लिए खुश हैं। हालांकि, सनी ने फिल्म की सराहना की लेकिन ये भी कहा कि उन्हें इसमें कुछ चीजें पसंद नहीं आईं। सनी ने कहा, मैं रियली में बॉबी के लिए खुश हूं। मैंने एनिमल देखी है और मुझे यह पसंद आई, यह एक अच्छी फिल्म है। कुछ चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं आईं, जो मुझे अपनी फिल्मों सहित कई फिल्मों में पसंद नहीं हैं।

सनी देओल को एनिमल में नहीं पसंद आईं कुछ चीजें

सनी देओल (Sunny Deol) ने कहा हां कुछ चीजें हैं जो मुझे नहीं पसंद आईं, जो मुझे अपनी फिल्मों में भी नहीं पसंद आती। लेकिन एक व्यक्ति के रूप में मुझे पसंद या नापसंद का अधिकार है, लेकिन यह अच्छी फिल्म है। म्यूजिक बहुत अच्छा है और सीक्वेंस के साथ मिलकर चलता है। बॉबी हमेशा बॉबी रहे है, लेकिन अब वह लॉर्ड बॉबी बन गए हैं।

विलेन बनकर छाए बॉबी देओल

Bobby Deol
Bobby Deol

1 दिसंबर 2023 को ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की रिलीज के पहले दिन से ही ये बंपर कमाई कर रही है और रिलीज के 14 दिन बाद भी ये सिलसिला बरकरार है। फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने विलेन का किरदार निभाया है, जो अनिल कपूर का भतीजा होता है और जायदाद के लिए उन्हें मारने की कोशिश करता है। जिस वजह से रणबीर और बॉबी आपस में दुश्मन बन जाते हैं। बॉबी ने फिल्म में अपने कुछ मिनट के सीन में ही सुर्खियां बटोर ली।

ये भी पढ़ें: “इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना” टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से रौंदा, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य