Sunny-Deol-Done-These-5-Films-Which-Hate-In-Pakistan

Sunny Deol : भारतीय फिल्मों का क्रेज भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में होता हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बनी फिल्मों को विदेश में भी देखने का लोगों को काफी चाव रहता हैं. चाहे भारत का पड़ौसी देश पाकिस्तान ही क्यों ना हो वो भी भारतीय फिल्मों को देखना चाहता हैं. लेकिन पाकिस्तान में एक भारतीय एक्टर है जिसकी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. और वे उस एक्टर (Sunny Deol) कि फ़िल्में देखना बिलकुल पसंद नहीं करते हैं.

Sunny Deol की 5 फिल्म हैं पाकिस्तान में बैन

Sunny Deol

जी हाँ हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) कि. जिनकी फिल्मों को लेक र्पकिस्तान में पूरी तरीके से प्रतिबन्ध लगा हुआ है. उनकी कि हुई कुछ फ़िल्में पाकिस्तानी लोग देखना बिलकुल पसंद नहीं करते हैं. यहीं नहीं सनी का पाकिस्तान जाना भी आजीवन के लिए प्रतिबंधित हैं. ऐसे में जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्हें पाकिस्तानी लोग देखना बिलकुल पसंद नहीं करते हैं.

1. बॉर्डर

Sunny Deol

बार्डर फिल्म सनी देओल (Sunny Deol) कि सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में सनी ने पाकिस्तान में घुसकर उसकी बैंड बजा दी थी. फ़िल्म में दिखाया गया है कि सनी किस तरह पाकिस्तान के खिलाफ़ हुंकार भरते हैं और अकेले पाकिस्तान को बर्बाद कर देते हैं. इस फिल्म में भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच कि लड़ाई के मंजर को दिखाया गया हैं.

2. गदर

Sunny Deol

इस फिल्म के बाद तो पाकिस्तान के लोग सनी (Sunny Deol) से नफरत करने लगे थे. फिल्म में दिखाया गया है कि सनी पाकिस्तान में घुसकर वहां हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. इतना ही नहीं वहां से हैण्डपंप भी उखाड़ लाते हैं. ऐसे में फिल्म को पाकिस्तान में पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गाय था. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट भी आ चुका हैं. जिसे भारत में तो वाह-वाही मिली हैं लेकिन पाकिस्तान में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया हैं.

3. इंडियन

Sunny Deol

2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में सनी (Sunny Deol) एक ऐसे पुलिस वाले बने हैं जो देश के अंदर लड़ते है. फिल्म में सनी कि एक्टिंग तारीफ़ के काबिल हैं. फिल्म में सनी का दमदार एक्शन देखने बनता है. इस फिल्म को भी पाकिस्तान में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा चुका हैं.

4. मां तुझे सलाम

Sunny Deol

2002 में रिलीज हुई फिल्म में सनी (Sunny Deol) आर्मी मैन बने हैं. वो मेजर प्रताप सिंह की भूमिका में हैं जो पड़ोसी मुल्क से आने वाले लोगों को देश में घुसने नहीं देते हैं. 2002 में रिलीज हुई फिल्म पाकिस्तानी लोगों को ये फिल्म फूंटी आंख भी नहीं सुहाई हैं. फिल्म में सनी कि एक्टिंग दमदार थी लेकिन पाकिस्तानी लोगों को फिर भी ये पसंद नहीं आई हैं.

5. द हीरो

Sunny Deol

साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में सनी (Sunny Deol) जासूस की भूमिका में नजर आए थे. जो पाकिस्तान के मंसूबों को ढेर कर देता है. इसके लिए वो अपने प्यार को भी कुर्बान करने के लिए तैयार रहता है. ऐसे में पाकिस्तानी मुल्क में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया गया था. पाकिस्तान के लोग इस फिल्म को नापसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें : मंदिर और चारों तरफ शहीदों की लाशें ही लाशें थी… जब बॉर्डर के इस सीन को याद कर फूट-फूटकर रोए सनी देओल

"