Sunny Deol: सनी देओल ने ‘गदर 2’ के साथ फिल्मों में शानदार वापसी की, उनकी ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित हुई। सनी देओल (Sunny Deol) कई दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं, पर वह बॉलीवुड (Bollywood) पार्टियों और अवॉर्ड फंक्शन में बहुत कम ही जाते हैं। हाल ही में सनी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह पार्टियों में बहुत कम क्यों जाते हैं। साथ ही उस वक्त के बारे में भी बात की, जब लोग उन्हें घमंडी समझने लगे थे।
लोग समझते हैं घमंडी और चालाक – Sunny Deol
हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी देओल (Sunny Deol) इसके बारे में बात की। उन्होंने बताया कि लोग सोचते हैं कि वह चालाक और घमंडी हैं, क्योंकि पार्टियों में शामिल नहीं होते हैं। एक्टर ने बताया कि वह बहुत कम ही पार्टियों में जाते हैं, क्योंकि वह जल्दी उठते हैं। वह शराब नहीं पीते हैं और ना ही नाचते हैं। सनी देओल ने कहा,मैं एक इंसान हूं और मैं बाहर जाता हूं। तो मैं वह आदमी नहीं हूं, जो पार्टियों में जाता हूं। शुरू-शुरू में मुश्किल से ही कहीं जाता था। लोग सोचते थे कि मैं बहुत धूर्त, बहुत घमंडी और यह और वह हूं। लेकिन वह समझने लगे कि ये शरमाता है। आना नहीं चाहता है ये वह शराब नहीं पीता। वह नहीं जानता कि क्या करना है। तो, नहीं आता,उन्होंने मुझे बाद में समझा। तो उसके बाद कोई निमंत्रण नहीं है। क्योंकि पता है, ये नहीं आने वाला।
नहीं पसंद हैं प्रमोशनल इंवेट्स
सनी देओल (Sunny Deol) कहते हैं कि उन्हें ना सिर्फ बॉलीवुड पार्टीज, बल्कि फिल्म रिलीज के दौरान होने वाले प्रमोशनल इवेंट्स भी नहीं पसंद हैं। इसमें मजा नहीं आता। एक्टर ने कहा कि उन्होंने वह समय देखा है और उसमें वह काफी सहज थे। लेकिन अब सब कुछ तेजी से बदल चुका है और मुश्किल है। इतना कहकर उन्होंने बता दिया, लोग भले ही उन्हें घमंडी समझें, लेकिन असल में वो अपने काम से काम रखना जानते हैं।
सनी देओल वर्कफ्रंट
अपने इंटरव्यू में सनी देओल (Sunny Deol) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘एनिमल’ पर भी बात की। वो कहते हैं कि फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान वो सीट से उठ गए थे। क्योंकि फिल्म में वो अपने भाई को मरता हुआ नहीं देख सके। वहीं सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो चर्चा है कि ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद वो रामायण में हनुमान का रोल अदा कर सकते हैं। इसके अलावा ‘अपने 2’ और ‘बॉर्डर 2’ की भी चर्चा है।
तिलक वर्मा का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां