तैमूर

करीना कपूर के बेटे तैमूर को सोशल मीडिया पर लोगों के फेवरिट स्टारकिड्स में से एक माना जाता है. वैसे तो बॉलिवुड में कई ऐसे स्टारकिड्स हैं जो बेहद प्यारे हैं और अकसर अपने पैरंट्स के साथ स्पॉट किए जाते हैं, लेकिन जब बात लाइमलाइट की आती है, तो वहां तैमूर बाजी मार लेते हैं. हालांकि, अब तैमूर को टक्कर देने इंडस्ट्री में हुबहू तैमूर की तरह दिखने वाला स्टारकिड्स आ चुका है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं ऐक्ट्रेस सनी लियोनी के बेटे की जिसकी हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें सनी लियोनी का बेटा बिल्कुल तैमूर जैसा लग रहा है. फैन्स भी एक बार को कन्फ्यूज हो गए कि सनी की गोद में तैमूर क्यों है. बता दें कि सनी के दो जुड़वा बेटे हैं, अशर और नोहा हालांकि, यह साफ नहीं है कि सनी की गोद में अशर है या नोहा आप भी देखिए इस तस्वीर में कौन है..

इडंस्ट्री में मिला तैमूर का हमशक्ल..

Sunny Leone'S Son Looks Like Taimur Ali Khan'S Twin, Fans Get Confused If She Was Holding

बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी इस वक्त अपने बच्चो के साथ मदर लाइफ एनजॉए कर रही हैं. सनी ने कुछ समय पहले ही एक लड़की को गोद लिया था और उससे पहले सरेगोसी के मदद से दो बच्चो की माँ भी बनी थीं. इन बच्चो की तस्वीर देखें तो वो भी सनी की तरह ही बहुत खुबसूरत दिखते हैं. इतना ही नहीं सनी लियॉन के बेटे ने तो सोशल मीडिया पर अभी से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है.

दरअसल, हाल ही में सनी लियोनी की अपने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. जिसमें उन्होंने अपने बेटे को गोद में उठा रखा है उनका बेटा बिल्कुल करीना कपूर के बेटे तैमूर जैसा लग रहा है. ये बात हम नहीं बोल रहे बल्कि फैन्स कन्फ्यूज होकर खूद बोल रहे हैं.  इसमें कई लोगों का तो मानना है कि सनी की गोद में कहीं ये तैमूर तो नहीं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ये सनी लियोनी का ही बेटा है.

सनी लियोनी की क्यूट फैमिली

Sunny Leone Family Raksha Bandhan 2020, Photos: सनी लियोनी के तीनों बच्चों ने क्यूट अंदाज में मनाया रक्षा बंधन, बेटी निशा ने पापा को भी बांधी राखी | Bollywood News

अगर आप लोग इस बात से अंजान हैं तो बता दें कि सनी के दो जुड़वा बेटे हैं. अशर और नोहा हालांकि सनी के साथ उनका एक ही बेटा दिखाई दिया एक बेटा नैनी की गोद में था. इस दौरान सनी के पति भी साथ नजर आए उनके साथ उनकी बेटी निशा दिखाई दीं थीं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सनी और उनके बेटे कि ये क्यूट फोटो जमकर वायरल हो रही है.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!