Sunny-Leone-This-Actress-Is-Taking-10-Thousand-Rupees-Every-Month-From-Anganwadi

Sunny Leone: सरकारी योजनाओं को लेकर भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ से फ्राड का एक नया मामला सामने आया है। सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही स्कीम महतारी वंदन स्कीम के तहत ठगी का पर्दाफाश हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में महतारी वंदन स्कीम में सनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम दर्ज है और जिस अकाउंट से यह आवेदन किया गया है उस पर पिछले 10 महीने से योजना के तहत मिलने वाली राशि भेजी जा रही है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Sunny Leone ले रही सरकारी योजना का लाभ

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनिल यादव बता रहे हैं कि सनी लियोनी (Sunny Leone) जिनके पति जॉनी सिंस हैं, उनको छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के लाभुकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। दावा है कि सनी लियोनी को छत्तीसगढ़ सरकार से हर महीने 1,000 रुपये मिल रहे हैं। अनिल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार काफी उदार है वरना मुंबइया फिल्में क्या, उन्हें पता नहीं कैसी-कैसी फिल्मों में काम करना पड़ता।

अनिल ने अपने एक्स पोस्ट में महतारी वंदन योजना की वो कथित सूची का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें सनी लियोनी का पंजीकरण क्रमांक भी लिखा है। बता दें कि इस एक्स पोस्ट को 23 दिसंबर सुबह 10.10 बजे तक 1.18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Sunny Leone की सच्चाई आई सामने

Sunny Deol
Sunny Deol

अनिल यादव ने आगे कहा कि हमें सनी लियोनी (Sunny Leone), पति जॉनी सिंस पढ़कर ही आशंका हुई। लाभुक के नाम में गड़बड़ी हो सकती है, लेकिन पति का नाम भी गड़बड़ है! जॉनी सिंस पॉर्न इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं जबकि सनी लियोनी भी पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हमारी पड़ताल को आसान बना दिया एक्स पोस्ट में दिए गए डीटेल ने। हमने सच का पता लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की वेबसाइट खंगाली।

मेलबर्न टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा!, तो गंभीर ने बुमराह को सौंपी कप्तानी, केएल को इस ओपनर ने किया रिप्लेस

क्या Sunny Leone ने उठाया स्कीम का फायदा

Sunny Leone
Sunny Leone

वहां दावे के अनुसार बस्तर जिला के तालुर गांव के साथ-साथ पंजीकरण क्रमांक से सच्चाई पता करने की कोशिश की तो सब क्लियर हो गया। हमने पहले अंतिम सूची में सनी लियोनी के लिए दिया गया पंजीकरण क्रमांक सर्च किया। वहां इस संख्या का कोई पंजीकरण है ही नहीं। फिर हमें लगा कि हो सकता है अनंतिम सूची (Provisional List) में सनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम हो। वहां भी इस रजिस्ट्रेश नंबर से सर्च किया।

सर्च में MVY00653 तक को आठ नाम आ रहे हैं, लेकिन जैसे ही आगे की संख्या 5 डालते हैं तो एक भी नाम नहीं आता है। जिससे साबित होता है कि सनी लियोनी (Sunny Leone) और उनके पति की पहचान वाली कोई महिला छत्तीसगढ़ा सरकार की महतारी वंदन योजना की लाभुक सूची में शामिल नहीं है। सोशल मीडिया पर किया गया दे दावा पूरी तरह गलत निकला।

ये भी पढ़ें: सैफ ही नहीं, इस शादीशुदा एक्टर पर भी करीना कपूर का आ गया था दिल, हद से ज़्यादा बढ़ गई थी नज़दीकियाँ