Sushant Singh Rajput Ankita Lokhande Kriti Sanon

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां आए दिन कोई-न-कोई लाइमलाइट में जरूर सामने आ ही जाता है। हाल ही में पैपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है। दरअसल इस वीडियो में Sushant Singh Rajput की दोनों एक्स आमने-सामने दिखाई दे रही हैं। जिसके बाद फैंस इस वीडियो को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। आइये जानते है उन दोनों एक्ट्रेस के बारे में।

अंकिता-कृति का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल,हाल ही में विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर की गई है, जो इस समय काफी सुर्खिया बटोर रही है। बता दें इस वीडियो में Sushant Singh Rajput की दोनों एक्स आमने-सामने नजर आ रही है। दरअसल फिल्म सिटी में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन से टकरा गए। उसके बाद दोनों ने आपस में चंद सेकंड के लिए गले मिले।

जब फिल्म सिटी में हुआ Sushant Singh Rajput की दोनों एक्स का आमना-सामना, फैंस ने कहा शर्मनाक थोड़ा...

इसके साथ ही कृति ने अंकिता के पति विक्की जैन से भी हाथ मिलाया। गले मिलते टाइम अंकिता ने कृति से कहा, ‘हाय कृति…. हाउ आर यू? इसके बाद कृति आगे बढ़ जाती है। जिसके बाद ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

फैंस ने वीडियो पर दी अपनी प्रतिक्रिया

जब फिल्म सिटी में हुआ Sushant Singh Rajput की दोनों एक्स का आमना-सामना, फैंस ने कहा शर्मनाक थोड़ा...

इस वीडियो के शेयर होते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस को दोनों एक्ट्रेस के बीच अजीबोगरीब बिहेवियर देखने को मिला, जिसके बाद फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हुए है। इस वीडियो में डियो का कैप्शन है, “कृति सैनन आज फिल्म सिटी में अंकिता लोखंडे से टकराईं।” इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में “ऑकवर्ड” जैसे कमेंट्स की भरमार है।

जब फिल्म सिटी में हुआ Sushant Singh Rajput की दोनों एक्स का आमना-सामना, फैंस ने कहा शर्मनाक थोड़ा...

जहां एक यूजर ने लिखा, “कृति स्पष्ट रूप से उनसे बात नहीं करना चाहती थी, लेकिन अंकिता ने उनसे बात करने की कोशिश की।” वहीं एक फैन ने इस वीडियो पर टिप्पणी की, “यह थोड़ा शर्मनाक था।” इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति ने भी इसे “शर्मनाक” बताया और लिखा, “अच्छा यह थोड़ा अजीब था, उन्होंने बस एक-दूसरे को देखा और आगे बढ़े।” वहीं एक ने कहा, ”दोनों की तरफ से बहुत अच्छा इशारा।”

6 साल तक Sushant Singh Rajput के साथ थी अंकिता

जब फिल्म सिटी में हुआ Sushant Singh Rajput की दोनों एक्स का आमना-सामना, फैंस ने कहा शर्मनाक थोड़ा...

फैंस ने कृति सनोन और अंकिता लोखंडे के बिहेवियर को अजीबोगरीब बताया है। बता दें कि दोनों अभिनेत्रियों ने दिवंगत अभिनेता Sushant Singh Rajput को डेट कर चुकी हैं। अंकिता और सुशांत को उनके हिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर प्यार हो गया। उन्होंने 6 साल तक डेट किया और शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार थे लेकिन अज्ञात कारणों से साल 2016 में अलग हो गए। भले ही सुशांत अब इस दुनिया में न हो लेकिन उनकी यादें अभी भी ताजा है।

जब फिल्म सिटी में हुआ Sushant Singh Rajput की दोनों एक्स का आमना-सामना, फैंस ने कहा शर्मनाक थोड़ा...

वहीं, अंकिता ने साल 2021 में विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। अभी हाल ही में उनके पति ने ‘स्मार्ट जोड़ी’ के सेट पर बताया था कि सुशांत सिंह की मौत का उनके और अंकिता के रिश्ते पर काफी असर पड़ा था।

सुशांत संग जुड़ा था कृति का नाम

जब फिल्म सिटी में हुआ Sushant Singh Rajput की दोनों एक्स का आमना-सामना, फैंस ने कहा शर्मनाक थोड़ा...

कृति सनोन Sushant Singh Rajput के साथ अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में आ चुकी हैं। फिल्म ‘राब्ता’ की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। उसी दौरान यह अफवाहें भी फैलने लगी की अंकिता और सुशांत के ब्रेकअप का कारण कृति ही थीं। कृति और सुशांत ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी। और कथित तौर पर उनकी फिल्म का अच्छा परफॉर्मेंस नहीं होने के बाद वे वे अलग हो गए।