Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरे देश का गौरव बढ़ाया था और काफी चर्चित हो गई थीं। हालांकि इससे पहले वो मिस इंडिया का टाइटल जीत देशवासियों को गौरवान्वित कर चुकी थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी।
एक्ट्रेस एक मिडिल क्लास फैमिली से आती थीं उनके पास ज्यादा साधन नहीं थे। मिस इंडिया के जिस खिताब को उन्होंने ब्लैक गाउन पहनकर जीता थी, वो सरोजनी नगर से खरीदी थी क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे।
मीडिल क्लास फैमिली से आती है Sushmita Sen
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मिस इंडिया की जर्नी के बारे में बता रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘हमारे पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं थे कि हम डिजाइनर गाउन सिलवा सकें। हमें चार अलग-अलग कॉस्ट्यूम पहननी थीं। हम मिडिल क्लास फैमिली से आते थे। हमें अपने हालात पता थे। मेरी मां ने कहा, तो क्या हुआ? वे तुम्हारे कपड़े नहीं देख रहे, बल्कि तुम्हें देख रहे हैं।’
तो हम दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट गए और सीढ़ियों के नीचे एक गैराज में टेलर को ड्रेस स्टिच करने को दिया जो पेटीकोट सिलता था। हमने उसे ड्रेस मटेरियल देते हुए कहा कि यह टीवी पर आएगा, इसीलिए अच्छी तरह से सिलना। उस टेलर ने मेरा विनिंग गाउन बनाया और मेरी मां ने बचे हुए कपड़े से मेरे लिए रोज तैयार कर दिया।
Sushmita Sen ने ऐसे जीता था मिस इंडिया का खिताब

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे बताया, ग्लव्स के लिए हमने मोजे काटकर इस्तेमाल किए और उसमें लास्टिक लगा दी। जिस दिन मैंने उस गाउन पहनकर मिस इंडिया का टाइटल जीता, वह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था। मैंने उस वक्त ये महसूस किया कि हम जो वास्तव में चाहते हैं, उसके लिए हमें पैसों की जरूरत नहीं होती। बस हमारी इंटेंशन सही होनी चाहिए। सुष्मिता मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में ऐश्वर्या के साथ जबरदस्त मुकाबला कर रही थीं। लेकिन आखिरी राउंड में अपने जवाब से जजों को इंप्रेस कर उन्होंने खिताब अपने नाम कर लिया था।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले Mohammed Shami की हुई टीम में एंट्री, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
Sushmita Sen ने बॉलीवुड में बनाई पहचान

मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने बॉलीवुड में कदम रखा। वह बीवी नंबर 1, मैं हूं ना जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव है और वह ओटीटी में भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने अब तक शादी नहीं रचाई है। एक्ट्रेस ने दो बेटियों को गोद लिया है जिनकी वह बहुत अच्छे से परवरिश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: कभी पिता के पास नहीं थे पढ़ाने तक के पैसे, लोन लेकर भी नहीं कर पाई पढ़ाई पूरी, आज वहीं एक्ट्रेस बनी फिल्मों की रानी