Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज आर्य अंतिम वॉर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैंं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में है। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर भी खूबसूरत सुर्खियां बटोर रही है।
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोमन शॉल (Rohman Shawl) काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे दोनों ने साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। उसके बाद साल 2021 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। एक बार फिर सुष्मिता सिंह और रोहमन शॉल साथ नजर आने लगे हैं। दोनों को साथ में देख चर्चाओं का बाजार गर्म है कि वह जल्दी शादी के बंधन में बनने वाले हैं।
Sushmita Sen करने जा रही हैं शादी?
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दोनों ‘आर्या 3’ यानी ‘आर्या अंतिम वार’ के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में शादी के बारे में बात की। फिल्म कंपनियन को दिए एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया उन्होंने कहा मुझे पता है पूरे दुनिया चाहती है कि मैं इस बारे में सोचूं। इस स्टेज पर आकर मुझे सेटल हो जाना चाहिए। लेकिन मैं इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहती हूं। मैं इस बारे में बताना जरूरी समझती हूं कि शादी पर विश्वास करती हूं और इसका सम्मान भी करती हूं।
शादी के लिए रिस्पेक्ट और दोस्ती जरूरी – सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे कहा कि मुझे कुछ अविश्वसनीय लोगों को जानने का सौभाग्य मिला है। जिनमें मेरे आर्या के डायरेक्टर राम माधवानी और मेरी प्रोड्यूसर अमिता माधवानी शामिल है जो सबसे खूबसूरत जोड़ों में से एक है, जिन्हें में जानती हूं। एक्ट्रेस ने आगे कहा – लेकिन मैं कंपैनियनशिप और दोस्ती में ज्यादा विश्वास रखती हूं अगर यह चीजें हैं तो शादी हो सकती है। लेकिन वो रिस्पेक्ट और दोस्ती बहुत जरूरी है और आजादी भी बहुत जरूरी है मैं अपनी आजादी पर ज्यादा ध्यान देती हूं।
बता दें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग सीरीज ‘आर्या अंतिम वॉर’ 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वही उनके फैंस भी उनकी सीरीज के साथ-साथ उनकी शादी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह अचानक तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, इस वजह से अब नहीं खेलेंगे कोई मैच, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान