Sushmita-Sen-This-Millionaire-Actress-Does-Shopping-From-Sarojini-Nagar

Sushmita Sen: सुष्मिता का नाम इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है। एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया था। जिसके बाद से ही वह चर्चा में आ गई थीं। हालांकि इससे पहले वो मिस इंडिया का टाइटल भी जीत चुकी थीं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने मिस यूनिवर्स बनने के लिए दिल्ली के सरोजिनी नगर के कपड़े पहने थे।

मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं Sushmita Sen

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Pageant Glitz (@thepageantglitz) 

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ये बताते हुए नजर आ रही हैं कि उनका विनिंग गाउन सरोजनी नगर के एक लोकल दर्जी ने सिला था। क्योंकि वह डिजाइनर कपड़े नहीं खरीद सकती थीं। उन्होंने बताया था कि फाइनल राउंड के लिए 4 ड्रेस चाहिए थीं। लेकिन वह एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं और इस वजह से ये अफॉर्ड नहीं कर सकती थीं। हमें अपने हालात पता थे। मेरी मां ने कहा, तो क्या हुआ? वे तुम्हारे कपड़े नहीं देख रहे, बल्कि तुम्हें देख रहे हैं।

सरोजनी का गाउन पहन मिस इंडिया बनी Sushmita Sen

Sushmita Sen
Sushmita Sen

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे बताया कि मिस इंडिया के जिस खिताब को उन्होंने ब्लैक गाउन पहनकर जीता था, वो सरोजनी नगर से खरीदी थी क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे। हमने सरोजनी नगर मार्केट से कपड़ा खरीदा और सीढ़ियों के नीचे एक गैराज में टेलर को ड्रेस स्ट्रिच करने को दिया जो पेटीकोट सिलता था। हमने उसे ड्रेस मटेरियल देते हुए कहा कि यह टीवी पर आएगा, इसलिए अच्छी तरह से सिलना। उस टेलर ने मेरा विनिंग गाउन बनाया और मेरी मां ने बचे हुए कपड़े से मेरे लिए रोज तैयार कर दिया।

रोहित शर्मा से लाख गुना अच्छा है ये ओपनर, फिर भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से गंभीर ने काट दिया पत्ता, घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाने को मजबूर

Sushmita Sen का ऐश्वर्या से हुआ था मुकाबला

Sushmita Sen-Aishwarya Rai
Sushmita Sen-Aishwarya Rai

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे बताया, गलव्स के लिए हमने मोजे काटकर इस्तेमाल किए और उसमें लास्टिक लगा दी। जिस दिन मैंने उस गाउन को पहनकर टाइटल जीता, वह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था। मैंने उस वक्त ये महसूस किया कि हम जो वास्तव में चाहते हैं, उसके लिए हमें पैसों की जरूरत नहीं होती। बस हमारी इंटेंशन सही होनी चाहिए।

बता दें कि सुष्मिता मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में ऐश्वर्या राय के साथ जबरदस्त मुकाबला कर रही थीं। लेकिन आखिरी राउंड में उन्होंने अपने जवाब से जजों को इंप्रेस कर खिताब अपने नाम कर लिया था।

ये भी पढ़ें: पुराने ज़माने की सबसे बोल्ड फ़िल्में हैं ये 2, किसी में एक्ट्रेस ने दिखाया ब्रेस्ट, तो एक में एक्ट्रेस ने नहीं पहने कपड़े