Swara-Bhaskar-Angry-When-Husband-Lost-Election

Swara Bhaskar : अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) पिछले कई दिनों से अपने नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से तीखा सवाल पूछा है। आपको बता दें कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद चुनावी मैदान में थे। एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने फहाद अहमद को अणुशक्ति नगर सीट पर उतारा था लेकिन फहाद अहमद को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा।

पति की हार के बीच स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसके तहत उन्होंने कईं सवाल किए हैं।

महाराष्ट्र चुनाव में Swara Bhaskar के पति हारे

Swara Bhaskar

स्वरा (Swara Bhaskar) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दिनभर वोटिंग के बावजूद ईवीएम मशीन 99% चार्ज कैसे हो सकती है? चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए। अणुशक्ति नगर विधानसभा में 99% चार्ज मशीनें खुलते ही बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट कैसे मिलने लगे?” महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी।

इस बीच स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद महाराष्ट्र की ‘अणुशक्ति नगर’ सीट से हार गए हैं। उन्हें एनसीपी (अजित पवार) की उम्मीदवार सना मलिक ने हराया है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक्स पर पोस्ट कर ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाए हैं।

सोशल मीडिया पर स्वरा ने EVM को ठहराया दोषी

उन्होंने (Swara Bhaskar) एक्स पर यह पोस्ट तब की जब उनके पति फहाद 1500 वोटों से पीछे चल रहे थे और 19 में से 18 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी थी। स्वरा भास्कर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिनभर वोटिंग के बावजूद ईवीएम मशीन 99 फीसदी चार्ज कैसे हो सकती है? चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 फीसदी चार्ज मशीनें खुलीं, बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे, कैसे? आपको बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति फहाद अहमद पहले समाजवादी पार्टी में थे। लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने सपा छोड़कर एनसीपी-शरद पवार का दामन थाम लिया था।

चुनाव आयोग को भी स्वरा ने लिया घेरे में

Swara Bhaskar

 

इस चुनाव में स्वरा (Swara Bhaskar) के पति को अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव में उतारा गया था। लेकिन फहाद को यहां हार का सामना करना पड़ा था। अणुशक्ति नगर सीट से 9 उम्मीदवार मैदान में थे। यहां मुख्य मुकाबला शरद पवार गुट की एनसीपी-सपा और अजित पवार गुट की एनसीपी के बीच था। एनसीपी-एसपी ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को टिकट दिया, जबकि एनसीपी ने मौजूदा विधायक और अपने दिग्गज नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया।

नवाब मलिक इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक को 49341 वोट मिले और उन्होंने 3378 वोटों से चुनाव जीता। वहीं, एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 45963 वोट मिले।

फहाद अहमद ने भी EVM पर उठाए सवाल

Swara Bhaskar

एमएनएस के आचार्य नवीन विद्याधर तीसरे नंबर पर रहे जिन्हें 28362 वोट मिले। आपको बता दें कि ईवीएम पर सवाल उठाने वाली स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अकेली नहीं हैं। उनके पति फहाद ने भी ईवीएम पर सवाल उठाते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जिस ईवीएम से चुनाव कराए गए, उसकी बैटरी 99 फीसदी कैसे हो सकती है। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही 99 फीसदी चार्ज वाली ईवीएम खोली गईं, उनकी प्रतिद्वंद्वी सना मलिक उनसे आगे निकल गईं।

यह भी पढ़ें : रेखा इन 5 बॉलीवुड सितारों को देख हो गईं थी बेकाबू, बिग बी भी नहीं रहे थे याद, सरेआम कर दिया था किस

"