Swara-Bhaskar-Got-Angry-Over-Body-Shaming-Reprimanded-The-Users-Said-Something-Good

Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा की पुरानी और नई तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए उनके लुक्स की तुलना की है। यूजर ने स्वरा के बढ़े हुए वजन का भी मजाक उड़ाते हुए कहा, कि वह खाती क्या हैं? जिेस देख स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भड़क गई हैं और उन्होंने ट्रोलर की इस पोस्ट का जवाब देते हुए जमकर लताड़ लगाई है।

बॉडी शेमिंग पर भड़की Swara Bhaskar

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) 

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ट्रोलर की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं मां बन गई हूं, कुछ अच्छा करो नलिनी।’ स्वरा पेशे से खुद को फूड ब्लॉगर कहने वाली सोशल मीडिया यूजर नलिनी को भी डांट चुकी हैं। कुछ दिन पहले नलिनी ने अपने खाने की प्लेट शेयर की थी जिसमें पनीर और फ्राइड राइस रखे हुए थे। इस फोटो के साथ नलिनी ने लिखा था, मुझे शाकाहारी होने पर गर्व है। मेरी प्लेट आंसुओं, क्रूरता और पाप से मुक्त है।

Swara Bhaskar ने दिया विवादित बयान

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने नलिनी के इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा – सच कहूं तो। मुझे शाकाहारी लोगों की एक बात समझ नहीं आती। आपकी पूरी डाइट गायों को जबरन गर्भवती करने, फिर उन्हें उनके बछड़ों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बनी है। इसके अलावा आप जड़ वाली सब्जियां खाते हैं, जिससे पूरा पौधा ही मर जाता है। आराम करें, ज्यादा सवाल पूछने की जरूरत नहीं है क्योंकि बकरीद है। इस कमेंट पर स्वरा को यूजर्स की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

इस वजह से नहीं मिल रहा Swara Bhaskar को काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) 

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) पिछले दिनों इंडस्ट्री में साइडलाइन किए जाने वाले बयान की वजह से भी चर्चा में थी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि विवादित मुद्दों पर अपनी राय रखने और बेबाकी की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। उन्हें फिल्ममेकर्स और इंडस्ट्री के लोग साइडलान करते हैं। फिल्ममेकर्स उनके खिलाफ गलत बातें बोलते हैं और उन्हें विवादित एक्ट्रेस का टैग देकर काम नहीं देते हैं।

बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। 23 सितंबर 2023 को स्वरा ने बेटी राबिया को जन्म दिया था। शादी के बाद से ही स्वरा फिल्मों से दूर हैं और अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती है।

ये भी पढ़ें: अरमान मलिक के नक्शेकदम पर चल रहा है ये यूट्यूबर, घर में रखता है दो-दो पत्नियां, खुद को बताता है इंडिया का फ्यूचर 

स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम ने निकाली MI पलटन की हेकड़ी, सांस रोक देने वाले मैच में 4 रन से जीती हारी हुई बाजी