Swara-Bhaskars-Pain-On-Not-Getting-Work-Spilled-Out-She-Said-In-Bollywood-They-Consider-Her-Untouchable-People-Stop-Her-On-The-Streets-And-Then

Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आई ड्रामा ‘माधोलाल कीप वॉकिंग’ से की थी। हालांकि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को पहचान साल 2011 में सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु से मिली। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। हालांक अब एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक और बड़बोलेपन के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में स्वरा ने बताया कि आखिर किस वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया।

मुझे अछूत समझते हैं लोग – स्वरा भास्कर

Swara Bhaskar
Swara Bhaskar

कनेक्ट सिने के साथ बातचीत के दौरान स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कहा – अगर दुनिया में कोई चीज मेरे लिए सबसे महंगी थी, तो वह मेरा ट्विटर अकाउंट था क्योंकि इसकी कीमत मुझे एक तरह से मेरे करियर से चुकानी पड़ी। इसके बाद उन्होंने कहा कि बहुत सारे निर्माताओं के लिए मैं इंडस्ट्री मैं अछूत हूं और ये मेरे शब्द नहीं हैं। ये मेरे शुभचिंतकों, निर्माता, निर्देशक मित्रों के शब्द हैं जिन्होंने मुझे फोन करके बताया है। लोग मुझसे कहते हैं कि हम आपको कास्ट करना चाहते थे लेकिन स्टूडियो ने आपका नाम सुनकर मना कर दिया।

Swara Bhaskar को कास्ट नहीं करना चाहते डायरेक्टर

काम न मिलने पर छलका स्वरा भास्कर का दर्द, बोलीं - 'बॉलीवुड में उन्हें अछूत समझते हैं, सड़कों पर लोग रोकते हैं फिर... 

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने आगे बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर्स पूछते थे कि ऐसी एक्ट्रेस हो जो स्वरा भास्कर जैसी दिखे, लेकिन स्वरा को कास्ट नहीं करेंगे। उनका मानना है कि कोई कॉन्ट्रोवर्सी ना हो। मुझे नहीं पता कि डर किस चीज का है, लेकिन डर है। स्वरा ने कहा कई लोग उन्हें सड़कों पर रोकते हैं या एयरपोर्ट पर उनसे बात करते हैं तो बहुत से लोग उनका समर्थन करते हैं और वह उस समर्थन से ताकत पाती हैं। हालांकि बहुत से लोग हैं, जिनमें से कुछ उनके शुभचिंतक भी हैं, जो महसूस करते हैं कि उन्होंने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। लोग कहते हैं कि आपने गलत किया है, आपने खुद अपना करियर बर्बाद किया है, क्यों किया ऐसा?

IND vs AFG मैच से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, इस तेज गेंदबाज ने की आत्महत्या, कुंबले से लेकर जय शाह तक.. गम में डूबे दिग्गज

मैंने अपना रास्ता खुद चुना – Swara Bhaskar

काम न मिलने पर छलका स्वरा भास्कर का दर्द, बोलीं - 'बॉलीवुड में उन्हें अछूत समझते हैं, सड़कों पर लोग रोकते हैं फिर... 

यह सब तुम्हारा पागलपन है। लोग आपसे प्यार करते हैं वो आपकी चिंता करते हैं। जैसे मेरा भाई वो मेरा बड़ा सपोर्टर है और उन्हें इस बात पर गुस्सा आता है कि आपके स्तर की एक एक्ट्रेस ने अपने पैर में खुद गोली मार ली। स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने लास्ट में कहा कि यह उनका फैसला है कि वह अपनी बात रखती हैं। मैं एक विक्टिम की तरह नहीं रहना चाहती। मैंने खुद अपना रास्ता चुना। मैंने डिसाइड किया कि मैं बोलूंगी और अपने मुद्दे रखूंगी।

ये भी पढ़ें: वड़ा पाव का ठेला छोड़ अब बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में पहुंची दिल्ली की चंद्रिका दीक्षित, बड़े-बड़े स्टार्स के साथ मचाएगी हंगामा

"