Swara-Bhasker-Is-Not-Stopping-Even-After-Having-A-15-Month-Old-Daughter

Swara Bhasker: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। लेकिन अपने बड़बोलेपन की वजह से वह अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। जब से स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने मुस्लिम फहाद खान से शादी रचाई है तब से वह लोगों के निशाने पर बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है इस वीडियो में।

Swara Bhasker ने मचाया धमाल

Swara Bhasker
Swara Bhasker

पिछले कुछ दिनों से स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपने किसी परिचित की शादी में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ हर इवेंट की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने दूल्हे के लिए एक पावर-पैक कव्वाली सेशन की मेजबानी की। जहां उन्होंने लाइव कलाकारों के संगीत पर खूब धमाल मचाया, वहीं वह अपने पति फहाद अहमद के साथ पहली बार अपनी 15 महीने की बेटी राबिया को भी लेकर गईं और बेटी के साथ कव्वाली के जमकर मजे लिए।

Swara Bhasker ने शेयर किया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammed Irfan (@beingmohammedirfan) 

बीते दिन स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दोस्त की शादी के लिए कुछ वीडियोज डाले। उन्होंने कव्वाल और उनकी टीम की दमदार परफॉर्मेंस के साथ रॉकिंग नाइट की शुरुआत की। एक्ट्रेस खुद भी इसकी धुन पर जमकर डांस कर रही थीं। वो अपनी बेटी राबिया को भी कव्वाली में लेकर गईं।

स्वरा और उनके पति फहाद अहमद दोनों ने एक साथ परफॉर्म भी किया और अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल भी जीत लिया। बता दें कि ये वीडियो पिंकविला ने शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

VIDEO: BGT सीरीज में फ्लॉप रहे विराट कोहली, तो पत्नी अनुष्का-बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज जी के पास, मिला ऐसा ज्ञान

Swara Bhasker की बेटी ने किया डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla) 

कव्वाली नाइट को इन्जॉय करते हुए स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने दोस्त की शादी की सारी जिम्मेदारियां भी निभाई हैं। उनके पोस्ट किए सभी वीडियोज में उनकी बेटी राबिया ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वीडियो में एक्ट्रेस को फिल्म वीरे दी वेडिंग के एक फेमस ट्रैक पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। इस गाने पर एक्ट्रेस की लाडली बेटी राबिया अपने पिता की गोद में बैठकर डांस के मजे ले रही है।

बता दें कि स्वरा भास्कर ने कांग्रेस नेता फहाद अहमद से 16 फरवरी 2023 में शादी की थी। दोनों ने कुछ समय तक डेट करने के बाद कोर्ट मैरिज कर लोगों को इस रिश्ते के बारे में बताया था। इसके बाद सिंतबर 2023 में ही स्वरा भास्कर ने बेटी राबिया को जन्म दिया था।

ये भी पढ़ें: अपनी जायदाद के बावजूद हर महीने तनख्वाह मिलती है अंबानी परिवार को, जानें मुकेश से लेकर ईशा तक की सैलरी