Swiggy delivery boy- अक्सर देखा गया है कि किसी बॉलिवुड स्टार को देखकर लोग चिल्लाने लगते हैं, सेल्फी लेने की कोशिस करते हैं या फिर उन्हें निहारते ही रहते हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो ने इन सारी बातों तो गलत साबित कर दिया है। दरअसल स्विगी के एक डिलीवरी बॉय (Swiggy delivery boy) ने बॉलिवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को कुछ इस कद्र इग्नोर किया की अब तापसी से ज्यादा इस डिलीवरी (Swiggy delivery boy) बॉय की चर्चा हो रही है।
Swiggy delivery boy ने तापसी को किया इग्नोर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा रहा है कि तापसी पन्नू एक बिल्डिंग से बाहर निकल रही हैं, इसी दौरान वहां गेट के सामने स्विगी का एक डिलीवरी बॉय (Swiggy delivery boy) बिल्डिंग के अंदर ऑर्डर देने के लिए जाता हुआ दिख रहा है। तापसी को सामने से आता देख डिलीवरी बॉय (Swiggy delivery boy) कुछ ऐसा रिएक्ट करता है कि ये डिलीवरी बॉय अब वायरल हो गया है। दरअसल सामने से आ रही तापसी को देखकर ये डिलीवरी बॉय ऐसा रिएक्ट करता है जैसे सामने से आ रही लड़की कोई आम लड़की हो। डिलीवरी बॉय (Swiggy delivery boy) तापसी पन्नू की तरफ देखता तक नहीं है बल्कि वो सीधा ऑर्डर देने के लिए पता ढूंढता हुआ उनके सामने से आगे निकल जाता है।
वीडियो देखें-
Unbothered. Moisturized. Happy. In My Lane. Focused. Flourishing. https://t.co/6R765T8I6X
— Swiggy (@Swiggy) May 20, 2024
पापराजी ने डिलीवरी बॉय को किया कन्फ्यूज

वायरल हो रहे 23 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा रहा है की गेट के बाहर पापराजी खड़े थे। और तभी एड्रेस ढूंढता हुआ ये डिलीवरी बॉय फ्रेम में आ जाता है। ये लोग चिल्ला चिल्लाकर डिलवरी बॉय को कहते हैं कि फ्रेम से बाहर हो जाओ। लेकिन अचानक शोर सुनकर ये डिलीवरी बॉय (Swiggy delivery boy) कन्फ्यूज हो जाता है। और वो गेट के बाहर खड़े पापराजी को घूरते हुए देखने लगता है। वहीं इस दौरान तापसी पन्नू चश्मा और काले रंग की ड्रेस में गेट के सामने पहुंचती है लेकिन पास खड़ा स्विगी का डिलीवरी एजेंट (Swiggy delivery boy) उन्हें पूरी तरह इग्नोर करके वहां से चला जाता है।
सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय की हो रही तारीफ
इस घटना के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स डिलीवरी बॉय (Swiggy delivery boy) की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘ डेडिकेशन के लिए ये डिलीवरी बॉय इन्सेंटिव डिजर्व करता है।, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जीवन में समस्याओं को ऐसे नजरअंदाज करें जैसे इस स्विगी डिलीवरी बॉय ने तापसी पन्नू को किया है’। वहीं एक तीसरा यूजर लिखता है, ‘डेडिकेशन के लिए स्विगी डिलीवरी का वेतन बढ़ाने का वक्त आ गया है।
TMKOC के सेट पर जेठा लाल की हुई तकड़ी लड़ाई, 16 साल बाद बंद होने की कगार पर पहुंचा कॉमेडी शो