बदनसीब हैं इंडस्ट्री की ये हसीनाएँ, 2 शादियों के बाद भी पति के सुख को रही हैं तरस

T.V Actress: कहते हैं प्यार सिर्फ एक बार होता है और वो प्यार ही आपका हमसफर बन जाए तो क्या ही कहना। जिंदगी जैसे जन्नत सी नजर आने लगती हैं। लेकिन कुछ के लिए शादी एक बुरा सपना बन जाती है और शादी के बाद अगर पति का प्यार ना मिले तो दुनिया ही उजड़ जाती है। आज हम आपको इंडस्ट्री की ऐसी हसीनाओं (T.V Actress) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें एक बार शादी में धोखा मिला तो उन्होंने जिंदगी को दूसरा मौका देकर दूसरी शादी रचाई, लेकिन उनका ये रिश्ता भी कामयाब नहीं हुआ और आज भी ये हसीनाएं पति के सुख को तरस रही हैं।

1.दलजीत कौर

Dalljiet Kaur
Dalljiet Kaur

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीवी एक्ट्रेस (T.V Actress) दलजीत कौर का जो अपनी दूसरी शादी के टूटने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने साल 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी रचाई थी। लेकिन 8 महीने में ही दोनों का रिश्ता टूट गया और दलजीत इंडिया वापस आ गईं। बता दें कि दलजीत की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी जिनसे उनका एक बेटा भी है, लेकिन ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। एक्ट्रेस को दो शादियों के बाद भी पति का सुख नसीब नहीं हुआ।

2.श्वेता तिवारी

Shewta Tiwari
Shewta Tiwari

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता हैं टीवी की फेमस और ग्लैमरस एक्ट्रेस (T.V Actress) श्वेता तिवारी का। एक्ट्रेस भी दो शादियों के टूटने के दर्द से गुजर चुकी हैं। श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी, जिससे उनकी एक बेटी पलक तिवारी है, लेकिन उनके साथ ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और दोनों का तलाक हो गया। फिर साल 2013 में एक्ट्रेस की जिंदगी में फिर से प्यार की बहार आई। एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की। जिससे उनका एक बेटा भी है। लेकिन इस बार भी एक्ट्रेस की किस्मत खराब रही और उनकी ये शादी भी नहीं चल पाई। साल 2019 में श्वेता ने अभिनव से तलाक ले लिया।

3.चाहत खन्ना

Chahatt Khanna
Chahatt Khanna

सोनी टीवी के पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आने वाली टीवी एक्ट्रेस (T.V Actress) चाहत खन्ना को भी छोटी उम्र में ही काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। एक्ट्रेस ने साल 2006 में बिजनेसमैन भरत निरसिंघानी से पहली शादी रचाई थी, लेकिन कुछ बाद ये शादी टूट गई। फिर चाहत ने साल 2013 में फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की। लेकिन एक्ट्रेस की ये शादी भी नहीं चल पाई और एक्ट्रेस ने फरहान पर यौन शोषण और मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी दोनों शादियों के बाद एक-एक बेटी की मां बनी, जिनके साथ आज वो अपनी जिंदगी गुजार रही हैं।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या के साथ सरेआम किया लिपलॉक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ AI जनरेटर VIDEO