बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इस समय अपनी बहनो के साथ मालदीव में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही है। वही तापसी ने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहनों के साथ ‘बिगिनी शूट’ करती हुई दिख रही हैं। इस वेकेशन पर उनके बॉयफ्रेंड मैथियास बो भी है। तीनों बहनों और तापसी के बॉयफ्रेंड के एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा, जिसमें ‘बिगिनी शूट’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
Holiday got me like…. thank u for having us @tajmaldives ur place is next level s…🚀😁🔥
A post shared by Mathias Boe (@mathias.boe) on Oct 7, 2020 at 5:15am PDT
वीडियो शेयर कर लिखा
लॉकडाउन के चलते काफी समय से घर में रहने के बाद तीनो बहने मालदीव में मस्ती कर रही है। वीडियो में यशराज मुखाते का वायरल ट्रैक ‘बिगिनी शूट’ पर तापसी पन्नू डांस करती हुई नजर आ रही है। वही तापसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘तो… मालदीव में ये पन्नू बहनें क्या कर रही हैं???’ इसके साथ उन्होंने #BigginiShoot लिखा। इसी वीडियो में तापसी के बॉयफ्रेंड भी दिख रहे हैं।
तापसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। अनुष्का शर्मा, वरुण धवन और भूमि पेडणेकर जैसे एक्टर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट किए हैं। बात करे तापसी के करियर की तो वह जल्द ही क्रिकेटर मिथाली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिथु’ में नजर आएंगी। फिर वह ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘लोप लपेटा’ का भी हिस्सा होंगी जो ‘रन लोला रन’ का हिंदी रीमेक में भी होंगी।