Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: जब भी बात कॉमेडी की आती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ke Ooltah Chashmah) का नाम आता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये लोगों का पसंदीदा टीवी सीरियल्स में से एक है। इस शो का हर कैरेक्टर का अपने आप में एक अलग अंदाज है। इसका हर कैरेक्टर इसमें जान भरने की कोशिश करता है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का पहला एपिसोड जुलाई 2008 में प्रसारित हुआ था। यह सीरियल कॉमेडी से भरपूर एक पारिवारिक सीरियल है। वैसे तो इस शो के हर किरदार का अंदाज निराला है उन्हीं में से एक हैं जेठालाल के बाबूजी यानी चंपक चाचा जो सीरियल में सभी को संस्कारों का पाठ पढ़ाते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते है चंपक चाचा कि रियल लाइफ के बारे में अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।
रियल लाइफ में जेठालाल से 4 साल छोटे हैं चंपक चाचा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल सबसे ज्यादा जिससे डरता है वो और कोई नहीं बल्कि उनके पिता चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा है। जो सीरियल में एक बुजुर्ग का किरदार निभाते हैं। सीरियल में सभी उन्हें चंपक चाचा कहकर बुलाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में चंपक चाचा जेठालाल से 4 साल छोटे है। बता दें कि चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम अमित भट्ट है और वह असल जिंदगी में बुजुर्ग नहीं बल्कि बहुत यंग हैं। अभिनेता अमित भट्ट असल जिंदगी में बहुत यंग और हैपनिंग हैं। और चंपक चाचा की रियल लाइफ बीवी तो उनसे भी ज्यादा यंग और खूबसूरत हैं।
चंपक चाचा की बीवी है बेहद हॉट और स्टाइलिश
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चंपक चाचा की बीवी इतनी हॉट और स्टाइलिश हैं कि उन्हें देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं आएगा। आप सपने में भी नहीं सोच सकते कि बुजुर्ग चंपक चाचा की बीवी इतनी हॉट और ग्लैमरस हो सकती है। उनकी खूबसूरती बॉलीवुड की हसीनाओं को टक्कर देती है। तो चलिए आज हम आपको चंपक चाचा की खूबसूरत पत्नी की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि चंपक चाचा की पत्नी इतनी खूबसूरत है।
एक्ट्रेस से कम नहीं है चंपक चाचा की पत्नी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चंपक चाचा की पत्नी का नाम कृति भट्ट है। वह दिखने में काफी ग्लैमरस हैं। अपनी खूबसूरती मे वह कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दोनों का मुबंई में ही घर है। वहीं चंपक चाचा की उम्र 50 साल है और वो दो जुड़वा बच्चों के पिता भी हैं। अमित पिछले 16 साल से थिएटर से जुड़े हैं और उन्होंने कई हिंदी और गुजराती प्ले में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें: ‘विराट-रोहित भी उसके आगे कुछ नहीं..’ गौतम गंभीर का जागा पाकिस्तान प्रेम, बाबर आजम की तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे
ये भी पढ़ें: शादी के बाद भगवान के सबसे बड़े भक्त बने ये भारतीय क्रिकेटर, एक ने तो छोड़ दिया नॉन वेज