Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल, तारा और वीर पहाड़िया की ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर फैली हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारा (Tara Sutaria) और वीर अब अलग हो चुके हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने अपने ब्रेकअप पर चुप्पी साधी हुई है. मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉर्स्ट के बाद से ही दोनों ट्रेंडिग में छाए हुए थे. अब माना जा रहा है इस हंगामे के बाद ही तारा और वीर के रिश्ते में दरार आई है.
Tara Sutaria और वीर पहाड़िया का हुआ ब्रेकअप
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहाड़िया का ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि दोनों के अलग होने का कारण सामने नहीं आया है. लेकिन फैंस अब कयास लगा रहे हैं कि एपी ढिल्लों के कॉर्स्ट के दौरान जो कुछ भी हुआ, उसी वजह से तारा और वीर के बीच दूरी आ गई है. लेकिन ब्रेकअप की खबर से सभी हैरान हैं. क्योंकि साल 2025 में ही तारा और वीर ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. अब कुछ महीनों बाद ही उनका अलग हो जाना फैंस के लिए भी किसी झटके से कम नहीं है.
एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में क्या हुआ?
जानकारी के लिए बता दें कि एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट के बाद तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहाड़िया एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गए थे. तारा सुतारिया ने भी सिंगर के साथ परफॉर्मेंस दी थी. लेकिन इस दौरान एपी ढिल्लों और एक्ट्रेस के बीच किस हो गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीरा और तारा (Tara Sutaria) ट्रेंड करने लगे थे. दोनों का रिश्ता यूजर्स के लिए मजाक बन गया था. वीर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें वह थोड़े टेंशन और गुस्से वाले एक्सप्रेशन दे रहे थे.
वायरल वीडियो में क्या था सच?
हालांकि वीर और तारा (Tara Sutaria) ने वायरल वीडियो को फेक बताया था और कहा था यह एक नेगेटिव पीआर है बस. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर तारा और वीर के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी. लोगों ने वीर को तारा को छोड़ देने की सलाह दी. वहीं, इंफ्लुएंसर ओरी ने भी एक वीडियो शेयर कर तारा और वीर के रिश्ते को क्लीयर करने की कोशिश की थी. जिसमें स्टेज पर तारा और एपी एक साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, वीर ऑडियंस में एन्जॉय कर रहे थे.
बॉलीवुड का ये टाइटल बना कलाकारों के लिए अभिशाप, एक का करियर तबाह, दूसरा डिप्रेशन में गया
