Heropanti 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करेंगी तारा सुतारिया, ऐसे जाहिर की ख़ुशी

मुम्बई: बॉलीबुड में फिल्मो की फ्रेंचाइजी का बाहार चल रहा है , हालांकि फ्रेंचाइजी की फिल्मों में टाइगर सराफ को कोई टक्कर नही दे पाया अभी तक. बतादे टाइगर की 2 सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्मो के नाम हीरोपंती 2 और बागी 4 है जिसमे दर्शक फिर से टाइगर को धूम मचाते देखेंगे.

बतादे की हीरोपंती 2 में लीड एक्टर्स टाइगर सराफ के बाद लीड एक्ट्रेस का नाम भी निर्माता ने सामने कर दिया है, खबर ये है कि निर्माता ने तारा सुतारिया को लीड रोल करने पर मोहर लगा दिया है.

Heropanti 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करेंगी तारा सुतारिया, ऐसे जाहिर की ख़ुशी

हीरोपंती 2 साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आएंगी वही ये जानकारी प्रोडक्शन हाउस के तरफ से मिली है . बतादे की आहान शेट्टी के डेब्यू फिल्म में तारा सुतरिया के कुछ अच्छे सीन साजिद नाडियाडवाला को बेहत अच्छे लगे जिसके बाद यू कहे तो तारा ने साजिद का दिल जीत लिया.

Heropanti 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करेंगी तारा सुतारिया, ऐसे जाहिर की ख़ुशी

वही दो साल बाद तारा सुतरिया और टाइगर सराफ एक स्टेज पर फिर मिलेंगे और सांझा करेंगे. बतादे साल के शुरुआती दौर में ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फ़िल्म हीरोपंती की घोषणा कर दी थी  और कई सारे पहलुओं को साजिद ने फ्रेंचाइजी को अगले स्तर पर ले जाने की योजना बनाई है.

Heropanti 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करेंगी तारा सुतारिया, ऐसे जाहिर की ख़ुशी

अहमद खान हीरोपंती 2 का निर्देशन करेंगे जिन्होंने इसके पहले बागी 2 और बागी 3 का निर्देशन किया है , वही हीरोपंती 1 ने बॉक्स आफिस पर खूब धमाल मचाया था. जिसमे टाइगर की परफॉर्मेंस फ़िल्म की मुख्य आकर्षण का कारण रही है तो वही फैन्स के द्वारा भी टाइगर और तारा की कमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया. ये देखते हुए साजिद नाडियाडवाला के मार्गदर्शन में हीरोपंती 2 निश्चित रूप से नए रिकॉर्ड बनाएंगे.

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

महिंद्रा दिवाली पर दे रहा तोहफा, इन गाड़ियों पर मिल रही 3 लाख तक छूट |

माधुरी दीक्षित के साथ किसिंग करते हुए बेकाबू हो गया था ये एक्टर, जब होश आया तो |

इस त्योंहार जरूरी नही की सोने में निवेश के लिए ज्वेलरी ही खरीदे , ये 3 तरीके से करे निवेश मिलेगा फ़ायदा |

मिलिए सुहाना खान की स्टाइलिश कजिन आलिया छिब्बा से, सोशल मीडिया पर रहती हैं बहुत एक्टिव |

आज का राशिफल: मिथुन और कन्या राशि वाले न करें ये काम, इन 3 राशियों को होगा आज लाभ |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *