Actor: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि कुछ सितारों की मेहनत के बारे में हम जानते भी हैं। लेकिन आज हम आपको इंडस्ट्री की एक खूबसूरत एक्ट्रेस के पिता के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने लगभग 700 फिल्मों में काम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक्टर (Actor) कभी दर्जी हुआ करता था, पर उनके एक फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। चलिए आपको बताते हैं इस एक्टर के बारे में।
करोलबाग का रहने वाला है ये Actor
View this post on Instagram
आज हम यहां जिस एक्टर (Actor) की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि शक्ति कपूर हैं। जिनका जन्म 3 सितंबर 1952 के दिल्ली के करोलबाग के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। शक्ति कपूर की खास बात ये रही कि इन्होंने विलेन से लेकर कॉमेडी हर तरह के रोल बखूबी निभाए और दर्शकों के बीच अपनी एक पहचान बनाई। आज वो इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में आते हैं। उनकी हिट फिल्मों में कुर्बानी और रॉकी जैसी फिल्में शामिल हैं।
Actor को पिता बनाना चाहते थे दर्जी
View this post on Instagram
बता दें कि एक्टर (Actor) शक्ति कपूर के पिता एक दर्जी थे और वो चाहते थे कि उनका बेटा भी दर्जी बने, लेकिन वह कभी दर्जी नहीं बनना चाहते थे। उनके सपने काफी बड़े थे और उन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए टेलर की दुकान में अपना हिस्सा मांगा, लेकिन उनके पिता इससे मुकर गए। पिता से खफा होकर वह मुंबई आ गए, जहां उनको थोड़ा संघर्ष तो करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वो मुकाम हासिल किया, जिसका वो कभी सपना देखा करते थे। एक्टर ने विलेन से लेकर कॉमेडी हर तरह के रोल किए।
700 फिल्मों में काम कर चुका है Actor
View this post on Instagram
दिल्ली के करोल बाग से मुंबई आए शक्ति कपूर ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में दाखिला लिया और यहां पढ़ाई के दौरान ही उन्हें अपनी पहली फिल्म मिल गई। साल 1975 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म साइन की और ये खुशखबरी अपने घरवालों को दी। जिसके बाद एक्टर (Actor) ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने लगातार मेहनत की और एक के बाद कई फिल्मों में नजर आए। एक्टर ने अपने करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें से आधी से ज्यादा सक्सेसफुल रही।
ये भी पढ़ें: एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहता ये मुस्लिम एक्टर, लेकिन गरीबी की वजह से अधूरा रह गया सपना