That 'Haunted House' Of Mumbai Which Ruined The Career Of 3 Superstars
That 'Haunted House' of Mumbai which ruined the career of 3 superstars

Haunted House : शाहरुख खान के मन्नत से लेकर अमिताभ बच्चन के जलसा तक हम अक्सर उनके आलीशान बंगलों के बारे में सुनते हैं। इन हस्तियों का घर किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं है। अक्सर जब लोग मुंबई जाते हैं तो एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। बॉलीवुड सितारों के लिए ये निवास उनकी व्यस्त ज़िंदगी से दूर एकांत जगह है।

जो ऊंची दीवारों और हरे-भरे पत्तों के पीछे गोपनीयता और एकांत प्रदान करते हैं। इसी कड़ी में एक और बंगला (Haunted House) है जो आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह बंगला आज भूत बंगले के नाम से जाना जाता है जिसमें कईं सुपरस्टार्स की जिन्दगी बीती है।

मुंबई का भूत बंगला जिसने बर्बाद किए 3 सुपरस्टार

 

Haunted House

मुंबई के हम जिस भूतबंगले (Haunted House) कि बात कर रहे हैं वो और किसी का नहीं बल्कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का है। जिसके पीछे कई राज छिपे हैं। 90 करोड़ रुपये के इस बंगले का कभी डिंपल तो कभी आशीर्वाद नाम रखा गया।

ऐसा ही बंगला (Haunted House) है राजेश खन्ना का। जिसे आशीर्वाद के नाम से जाना जाता है। यह सफलता, प्यार, दिल टूटने, बीमारी और तमाम भावनात्मक चीजों की कहानी बयां करता है।

भारत भूषण थे इस बंगले के पहले मालिक

Haunted House

बांद्रा प्रोमेनेड के सामने, समुद्र के नज़ारे वाला यह प्रतिष्ठित बंगला (Haunted House) 1970 के दशक में खन्ना के स्टारडम के चरम का गवाह बना। कहा जाता है कि उन्होंने इसे 1950 के दशक में उस जमाने के मशहूर स्टार भारत भूषण ने खरीदा था। लेकिन दुर्भाग्य से भारी घाटे के कारण उन्हें संपत्ति बेचनी पड़ी।

इस भूत बंगले (Haunted House) में भारत भूषण समेत कई दिग्गज रह चुके हैं। इस बंगले से कई यादें जुड़ी हैं। यह उनकी सफलता, प्यार और भावनात्मक यादों का खजाना है। उन्होंने 50 के दशक में यह बंगला खरीदा था। कुछ कारणों से उन्हें इसे बेचना पड़ा।

राजेंद्र कुमार के करियर का ग्रहण बना ये बंगला

Haunted House

उस समय के स्टार राजेंद्र कुमार को यह बंगला (Haunted House) पसंद आया। दरअसल यह बंगला भूतिया बंगले के तौर पर बदनाम था। शायद इसीलिए राजेंद्र कुमार ने इसे महज 60,000 रुपये में खरीद लिया था। राजेंद्र कुमार ने इस बंगले का नाम अपनी बेटी के नाम पर डिंपल रखा।

लेकिन इसमें आने के बाद राजेन्द्र का करियर पीक पर तो रहा लेकिन धीरे-धीरे वह कर्ज में डूबते चले गए थे। इसके बाद बॉलीवुड करियर के दौरान राजेश खन्ना ने कुमार से यह बंगला (Haunted House) 3.5 लाख रुपये में खरीदा था।

राजेश खन्ना को बर्बाद करने में भी इस बंगले का हाथ

Haunted House

राजेश खन्ना ने इस बंगले (Haunted House) को खरीदने के बाद इसका नाम “डिंपल” बदलकर आशीर्वाद रख दिया। फिर इस बंगले का नाम “आशीर्वाद” रखा गया। राजेश खन्ना ने जब इस बंगले को खरीदा तो वह अपने करियर के पीक पर थे। लेकिन जैसे ही वह इसमें आए तो उनका भी बूरा समय शुरू हो गया था और उनकी हालत ये हो गई कि वह अपने आखिरी समय में बहुत रोते थे।

इस बंगले में आने के बाद से ही उनका स्टारडम भी उनसे छीन लिया गया था। लेकिन फिर भी अपने आखिरी समय तक राजेश इसी में रहे।

राजेश की मृत्यु के बाद ध्वस्त हुआ बंगला

Haunted House

हालंकि राजेश की मृत्यु के एक साल बाद इसका नाम बदलकर “वरदान आशीर्वाद” कर दिया गया। राजेश खन्ना के प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए घर के बाहर आते रहे। इसे 90 करोड़ में बेचा गया राजेश खन्ना की मृत्यु के दो साल बाद उनकी बेटियों ट्विंकल और रिंकी ने इस बंगले (Haunted House) को बेचने का फैसला किया।

कभी इसकी कीमत 225 करोड़ रुपये थी इसे ऑल कार्गो लॉजिस्टिक्स के कार्यकारी अध्यक्ष उद्योगपति शशि किरण शेट्टी ने 2014 में 90 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद इस घर (Haunted House) को तोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें : आदर जैन के ‘टाइमपास’ कमेंट के बाद तारा सुतारिया ने लिखा खास नोट, देखकर फैंस के निकले आंसू