कपूर खानदान की वो गुमनाम बेटी, जिसकी खूबसूरती के आगे करिश्मा-करीना भी भरती हैं पानी, तस्वीर देखकर नहीं हटेगी आंखें

Kapoor Family: बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपूर परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है। वजह है करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन भाई आदर जैन की शादी। बता दें कि कपूर खानदान के लाडले आदर जैन अपनी गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी से दोबारा शादी रचाने जा रहे हैं।

जिसका जश्न पूरा परिवार मिलकर मना रहा है। इस शादी में कपूर परिवार (Kapoor Family) की बेटियों से लेकर बहुएं तक खूब धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। लेकिन इस बीच जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है शशि कपूर की पोती, जिसने अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया है।

Kapoor Family की इस बेटी की सादगी ने जीता दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

हम बात कर रहे हैं कपूर परिवार (Kapoor Family) में शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर की बेटी शायरा लौरा कपूर की। जो आदर जैन की संगीत सेरेमनी में पहुंची थी। शायरा अपने भाई और चाचा करण और पापा कुणाल के साथ एंट्री करती नजर आईं। उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया। वह संगीत सेरेमनी में पिंक लहरिया प्रिंट वाली साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थी।

सिंपल ओपन हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने गोल्डन हैंड क्लच कैरी किया। उनके इस सादगी भरे अंदाज को देख लोग यही कह रहे हैं कि उन्होंने करीना और करिश्मा को भी पीछे छोड़ दिया। एक शख्स ने लिखा, ‘शायरा का अंदाज सिंपल और एलिगेंट है।’ दूसरे ने पूछा, ‘ये हीरोइन क्यों नहीं बन रही।’ एक और ने लिखा, ‘ये भी फिल्मों में आएगी क्या?’

लाइमलाइट से दूर रहती है Kapoor Family की ये बेटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARKS (@arks) 

बता दें कि कपूर परिवार (Kapoor Family) का बेटे शशि कपूर का परिवार हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा। उनके दोनों बेटे फिल्मों में आए लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए। हैंडसम दिखने वाला करण कपूर का करियर भी फ्लॉप रहा और वो इंडिया छोड़कर विदेश में जा बसे। इनके बच्चे भी फिल्मी दुनिया से दूर रहते हैं।

वहीं कुणाल कपूर का परिवार भारत में ही रहता है, लेकिन इसके बावजूद वो चकाचौंध से दूरी बनाकर रखते हैं। हालांकि, फैमिली गेदरिंग में ये हमेशा एक साथ नजर आते हैं। वहीं बात करें कुणाल कपूर की बेटी शायरा लौरा कपूर की, तो भले ही वह एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन वो किसी हीरोइन से कम नहीं लगती हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

क्या करती है Kapoor Family की ये बेटी

Shaira Laura Kapoor
Shaira Laura Kapoor

कपूर परिवार (Kapoor Family) में शशि के बेटे कुणाल कपूर ने रमेश सिप्पी के बेटी शीना शिप्पी से शादी की थी, जिसके बाद उनके दो बच्चे हुए, लेकिन दोनों का तलाक हो गया। बता दें कि शायरा लौरा कपूर के भाई एक्टर जहान कपूर ने हाल ही में ओटीटी में अपना डेब्यू किया है। वहीं शायरा एक स्ट्रीट फोटोग्राफर ओर आर्ट डायरेक्टर हैं।

उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी क्लिक की गई कई पिक्चर्स देखने को मिलती है। शायरा ने ‘गली बॉय’, ‘तुम्हारी सुलु’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन किया है।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन को छीनने के लिए महाकुंभ पहुंची ये एक्ट्रेस! भोलेनाथ से मन्नत मांग लगाई डुबकी