Salman Khan : सलमान खान (Salman Khan) के एक्शन अवतार के करोड़ो दीवाने हैं. लेकिन एक्शन सिनेमा में स्टार बनाने वाली फिल्मों में एक फिल्म सबसे ज्यादा पसंद की गई थी. इस फिल्म ने ही उन्हें स्टारडम दिलाया था. ये फिल्म और कोई नहीं बल्कि वांटेड है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म को देखने के बाद हर फिल्म में सलमान (Salman Khan) के फैन्स उनसे ऐसे ही धांसू फाइट सीक्वेंस की उम्मीद करने लगे थे. हालांकि ये बात किसी को पता नहीं होगी कि ये फिल्म पहले किंग खान शाहरुख को मिली थी लेकिन उन्होंने इसको रिजेक्ट कर दिया था.
Salman Khan से पहले SRK को ऑफर हुई थी वांटेड
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म वॉन्टेड में सलमान खान (Salman Khan) ने एक ऐसा गैंगस्टर का किरदार निभाया था जो असल में पुलिस वाला होता है. सलमान खान ने इस फिल्म में ‘राधे’ के किरदार को जीवंत कर दिया था लेकिन वो इस फिल्म के लिए पहली च्वाइस नहीं थे. रोमांस के बादशाह शाहरुख खान असल में पहले हीरो थे जिनसे मुख्य भूमिका के लिए संपर्क किया गया था. हालाँकि उन्होंने इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी.
जैसा की हम जानते हैं, वांटेड साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की बेहतरीन फिल्म पोकिरी की रीमेक है. वहीं सुपरस्टार शाहरुख का मानना था की महेश से बेहतर कोई भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका नहीं निभा सकता है और वह बाद में अपने स्टाइल की नकल नहीं करना चाहता था. यही कारण है की शाहरुख़ ने इस एक्शन फिल्म को नहीं करने का निर्णय लिया था.
SRK और महेश बाबू बने सलमान के लिए भगवान
फिर यह रोल सलमान (Salman Khan) के पास चला गया जो निर्माता बोनी के लिए काम करना चाहते थे. इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी हैं. दरअसल कई साल पहले सलमान को बोनी कपूर की फिल्म ‘मिलेंगे मिलेंगे’ में एक कॉमेडी कैमियो के लिए साइन किया गया था. हालाँकि, अभिनेता ने मुख्य जोड़ी शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के कारण इससे आउट होने का निर्णय लिया. इसलिए सलमान (Salman Khan) ने ‘वांटेड’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए बिना किसी सवाल के हाँ कर दी थी. वहीं इस फिल्म ने ना केवल सलमान के करियर को बूस्ट किया था बल्कि उनकी फिर से चमक लौटाई थी.
वांटेड के बाद सलमान का फिर लौटा स्टारडम
दिलचस्प बात यह है कि आयशा भी ‘वांटेड’ के लिए पहली पसंद नहीं थी. जबकि असिन और इलियाना इस फिल्म के लिए पसंद थी. लेकिन दोनों ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म रिलीज हुए 15 साल हो गए और इस फिल्म के बाद कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं. फिल्म वॉन्टेड का बजट 50 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 87.44 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. 18 सितम्बर 2009 को रिलीज़ हुई फिल्म वॉन्टेड के निर्देशक प्रभु देवा थे और फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था.
यह भी पढ़ें : हनी सिंह के 3 सॉपरहिट गाने, जिनकी वजह से बने ‘रैप किंग’, सालों बाद भी लोगों की जुबान पर रहते हैं छाए