The 50: मशहूर फिल्म डायरेक्टर फराह खान का अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ (The 50) शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में है। 1 फरवरी से ऑनएयर होने वाले इस शो के नए प्रोमो सामने आए हैं, जिनमें कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है। रजत दलाल और दिग्विजय सिंह के बीच तीखी झड़प के साथ ही करण पटेल और सिद्धार्थ भारद्वाज की भिड़ंत ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।
रजत दलाल ने कंटेस्टेंट्स का पकड़ा गला

दरअसल, अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ (The 50) में बिग बॉस से चर्चा में रहे कई कंटेस्टेंट्स एक बार फिर आमने-सामने नजर आने वाले हैं। लेटेस्ट प्रोमो में ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट्स रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है। दिग्विजय, रजत के बिहेवियर पर सवाल उठाते हुए कहते हैं, “जब कल दूसरे लोग गाली दे रहे थे, तब तो तेरा मुंह नहीं खुला।” यह बात सुनते ही रजत दलाल आपा खो बैठते हैं और गुस्से में दिग्विजय राठी का गला पकड़ लेते हैं। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि दोनों को अलग करने के लिए बाकी कंटेस्टेंट्स को बीच-बचाव में उतरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: The 50 के लिए फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स के नाम, जानिए कब और कहां देखें फराह खान का रियलिटी शो
करण पटेल ने दो धमकी
वहीं दूसरी ओर करण पटेल और सिद्धार्थ भारद्वाज के बीच भी जबरदस्त बहसबाजी देखने को मिलती है। एक टास्क के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ जाती है, जिसमें करण पटेल गुस्से में सिद्धार्थ को चेतावनी देते हुए कहते हैं, “अगर अगली बार तुम बीच में आए तो तुम्हारी हड्डी तोड़ दूंगा।” इस धमकी के बाद सिद्धार्थ भी आपा खोते नजर आते हैं और माहौल और ज्यादा गरमा जाता है। इसके अलावा प्रोमो में सपना चौधरी और अदनान शेख के बीच भी बहस देखने को मिलती है। एक टास्क के दौरान सपना, अदनान को ललकारते हुए कहती हैं, “तू सोच रहा है चढ़के आएगा तो कुछ नहीं बोलूंगी।” इन झगड़ों को देखकर साफ है कि ‘द 50’ (The 50) में भी बिग बॉस की तरह भरपूर ड्रामा और हाई-वोल्टेज एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।
Pehle hi game mein tabahi, that’s The 50 for you! 👀
The 50, Starts 1st Feb, on @JioHotstar & #ColorsTv pic.twitter.com/RFkONbS01Z
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) January 30, 2026
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा vs रितिका सजदेह, कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर?
