Zeenat Aman: जीनत अमान का नाम 80 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आता है। जीनत अपनी शानदार एक्टिंग और जिंदादिली के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। जीनत इंडस्ट्री के कई एक्टर्स को डेट कर चुकी हैं लेकिन इनमें से एक एक्टर ऐसा भी रहा था, जिसने न केवल एक्ट्रेस का दिल तोड़ा बल्कि उनके साथ काफी बुरा बर्ताव भी किया। इस एक्टर के प्यार में जीनत अमान (Zeenat Aman) दीवानी हो गई थी कि उसकी मारपीट तक बर्दाश्त करने लगी थी।
इस एक्टर के प्यार में दीवानी थीं Zeenat Aman
#44YearsOfAbdullah 26Sep1980
Aye Khuda Har Faisla
Maine Poochha Chand#RajKapoor #SanjayKhan #ZeenatAman #Danny #KaderKhan #Mehmood #SujitKumar #ParveenBabi #OmParkash #FaridaJalal #Helan and #SanjeevKumar#AnandBakshi #RDBurmanDirected by #SanjayKhan pic.twitter.com/NQ1ZZVF43D
— BOLLYWOOD MEMORIES (@BollyMemories) September 26, 2024
बता दें कि सजंय खान और जीनत अमान (Zeenat Aman) 70 के दशक में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उस वक्त हर जगह दोनों के रिश्ते की खबर सुनने को मिलती थीं। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म अब्दुल्ला के सेट पर हुई थी, जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। हालांकि संजय खान पहले से ही जरीन खान से शादीशुदा थे। लेकिन किसी की परवाह किए बिना जीनत अमान से प्यार का रिश्ता शुरू कर दिया। खबरें तो ये भी थी कि जीनत अमान और संजय खान का प्यार इतना बढ़ गया था कि उन्होंने 1978 में जैसलमेर में सीक्रेट वेडिंग कर ली थी।
Zeenat Aman ने एक्टर से गुपचुप रचाई थी शादी
हालांकि संजय खान ने हमेशा जीनत अमान (Zeenat Aman) संग शादी की बात से इंकार किया, लेकिन जीनत अमान ने सालों बाद एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार संजय ने जीनत को फोन करके एक गाने की शूटिंग के लिए कहा लेकिन डेट्स की कमी के चलते जीनत ने मना कर दिया और संजय का पारा चढ़ गया और उन्होंने फोन करके एक्ट्रेस को खूब भला-बुरा सुनाया। एक बार संजय खान एक होटल में पार्टी में शामिल होने गए ते और जब जीनत को इस बारे में पता चला, तो वह उन्हें खोजने वहां चली गईं। जिसके बाद संजय ने उन्हें बुरी तरह पीटा था।
एक्टर ने Zeenat Aman की कर दी थी पिटाई
संजय खान हमेशा से गुस्सैल रवैये के थे। जब जीनत उनके सामने पहुंची तो उन्होंने पूरे होटल के स्टाफ के सामने ही जीनत अमान (Zeenat Aman) को बुरी तरह पीटना शुरु कर दिया। संजय ने जीनत को इतना पीटा था कि वो खून से लतपथ हो गईं थी। जीनत को काफी गहरी चोंटे आईं थी जिन्हें भरने में लगभग 8 साल का समय लग गया था। उस घटना के बाद जीनत को एहसास हो गया था कि वो गलत आदमी के प्यार में पड़ गई हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी संजय के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन एक्ट्रेस ने उनसे रिश्ता जरूर खत्म कर दिया।
जसप्रीत बुमराह के हाथों नंबर-1 की गद्दी छिनने पर R Ashwin ने कही दिल की बात, पोस्ट हो गया वायरल