The-Actress-Is-Still-Single-At-The-Age-Of-53-Has-Not-Taken-The-Seven-Vows-Till-Date-Because-Of-Ajay-Devgan
The actress is still single at the age of 53

Ajay Devgan: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी शादी की उम्र निकल चुकी है, लेकिन फिर भी उन्होंने शादी का सपना छोड़ दिया है। इनमें से एक हैं 53 साल की यह अभिनेत्री अभी भी सिंगल है और अपने मिस्टर राइट का इंतजार कर रही है।

हालांकि, खुश सिंगल अभिनेत्री को घर न बसाने का कोई अफसोस नहीं है। तो चलिए आगे जानते हैं कि क्या इस अभिनेत्री ने अजय देवगन (Ajay Devgan) की वजह से अब तक शादी नहीं की है?

अजय देवगन की वजह से नहीं हुई शादी

Ajay Devgn And Tabu
Ajay Devgn And Tabu

यह कोई और अभिनेत्री नहीं बल्कि तब्बू हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को बताया था कि अजय देवगन (Ajay Devgan) की वजह से ही वह आज तक शादी नहीं कर पाई हैं। वह अभी भी सिंगल हैं. दरअसल, कुछ साल पहले तब्बू और अजय देवगन अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के प्रमोशन के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ में आए थे। इस दौरान तब्बू ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया था.

शादी न होने की वजह

तब्बू ने बताया कि वह और अजय कॉलेज में साथ-साथ पढ़ते थे. उन दिनों अजय देवगन अपनी खुली जीप में अपने दोस्तों के साथ पूरा स्टाइल दिखाते थे. यहां तक ​​कि तब्बू के कजिन भाई आर्य समीर और अजय देवगन (Ajay Devgan) का अपना गैंग भी हुआ करता था. तब्बू ने आगे बताया कि अजय देवगन उस समय कॉलेज के राजा थे और अजय की वजह से लड़के उनसे दोस्ती करने से डरते थे. क्योंकि समीर और अजय तब्बू पर कड़ी नज़र रखते थे. जब भी वो किसी लड़के से बात करती थी तो अजय और समीर पीछे से आकर उसे धमकाते थे. उसके साथ मारपीट करते थे. इस वजह से उसे कभी शादी के लिए लड़का नहीं मिल पाया।

कई बार टूट चुका है दिल

Actress Tabu
Actress Tabu

एक्ट्रेस ने मजाक में अजय देवगन (Ajay Devgan) पर उनकी शादी न होने देने का आरोप लगाती हैं, लेकिन सच तो यह है कि प्यार में उनका दिल कई बार टूट चुका है. जब तब्बू फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही थीं, तब उनका नाम अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर के साथ जोड़ा गया था। संजय और तब्बू ने फिल्म ‘प्रेम’ में साथ काम किया है। शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहीं, लेकिन फिल्म पूरी होने के साथ ही दोनों की प्रेम कहानी भी खत्म हो गई.

इसके बाद तब्बू का नाम निर्देशक साजिद नाडियाडवाला और अक्किनेनी नागार्जुन के साथ भी जुड़ चुका है, हालांकि इनमें से किसी के साथ भी तब्बू का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और अब 53 साल की उम्र में भी तब्बू सिंगल हैं।

Also Read…37 की उम्र में टीम इंडिया में वापसी, संन्यास की कगार पर खड़ा ये खिलाड़ी फिर करेगा इंग्लैंड में धमाका