Yuvraj Singh: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी से लेकर कपिल देव जैसे नामी क्रिकेटर के जीवन पर बायोपिक बन चुकी है। अब इस लिस्ट में एक और नामी क्रिकेटर का नाम जुड़ने वाला है। अब 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म को लेकर कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है। लेकिन, फिल्म की कास्टिंग पर काम जरूर शुरू हो गया है। फिल्म में युवराज का किरदार कौन निभाएगा इस पर भी अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन उनकी लव इंटरेस्ट की भूमिका में कौन होगी, इसे लेकर अटकलें जरूर तेज हो गई हैं।
Yuvraj Singh की बायोपिक में नजर आएगी ये एक्ट्रेस
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बायोपिक को लेकर चर्चा है कि आमिर खान की 2200 करोड़ी फिल्म दंगल और फिर लूडो, अजीब दास्तां और सैम बहादुर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख फिल्म में युवराज सिंह की लव इंटरेस्ट की भूमिका में नजर आ सकती हैं। फातिमा पहले ही दगंल और सैम बहादुर जैसी रियल लाइफ आधारित फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। चर्चा है कि मेकर्स युवराज सिंह की बायोपिक में फातिमा सना शेख के नाम पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, इस पर मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इसकी संभावना है कि वह फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आ सकती हैं।
शानदार रहा है Yuvraj Singh का क्रिकेट करियर
निर्माता फिलहाल फिल्म के लिए लीड और सपोर्टिंग एक्टर्स की तलाश कर रहे हैं। रवि भागचंदका द्वारा निर्देशित इस शीर्षकहीन फिल्म में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की क्रिकेट यात्रा से लेकर पर्सनल लाइफ तक का सफर दिखाया जाएगा। इसमें 2007 टी 20 विश्व कप में 6 छक्कों की अविस्मरणीय लकीर और 2011 विश्व कप में उनका शानदार प्रदर्शन शामिल है, जिसके कारण भारत ने 28 साल बाद ट्रॉफी हासिल की। 2000 में अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से युवराज सिंह ने क्रिकेट पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। अपनी अक्रामक बाएं हाथ की बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग से प्रशंसकों का दिल जीता। इस क्रिकेटर का सफर उनकी क्रिकेट उपलब्धियों से कहीं आगे तक फैला हुआ है।
Yuvraj Singh को 2011 में कैंसर के बारे में पता चला
2011 विश्व कप में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के शानदार प्रदर्शन जिसके दम पर भारत ने 28 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की थी, जैसे तमाम पल दिखाए जाएंगे। इसके अलावा क्रिकेटर की कैंसर के खिलाफ जंग और चर्चित लव लाइफ की भी झलक फिल्म का हिस्सा होगी। बता दें कि युवराज सिंह को 2011 में ही कैंसर का पता चला था, लेकिन इस जानलेवा बीमारी के बारे में पता चलने के बाद भी उन्होंने विश्व कप में अपने देश के लिए खेलना जारी रखा। यही नहीं, अपने शानदार प्रदर्शन के लिए युवराज को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया।
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा और जहिर इकबाल जल्द बनेंगे! पैरेंट्स शादी के 4 महीने बाद देंगे गुड न्यूज