The-Actress-Took-A-Shocking-Step-Kept-A-Distance-From-Social-Media-And-Said-Now-She-Will-Focus-Only-On-Films

Actress: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक सोशल मीडिया आज कलाकारों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर एक्टिव रहकर सितारे न सिर्फ अपने फैंस से जुड़े रहते हैं बल्कि फिल्मों और प्रोजेक्ट्स का प्रमोशन भी करते हैं। ऐसे दौर में जब लगभग हर कलाकार सोशल मीडिया पर घंटों एक्टिव रहता है, वहीं एक जानी-मानी एक्ट्रेस (Actress) ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है और साफ शब्दों में कहा कि अब उनका पूरा ध्यान सिर्फ फिल्मों और अपने करियर पर रहेगा।

इस Actress ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी

Actress
Actress

साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री (Actress) ऐश्वर्या लक्ष्मी ने हाल ही में ऐसा ऐलान किया है, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है। मलयालम और तमिल फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब वह अपना पूरा समय और ध्यान सिर्फ फिल्मों और अपने अभिनय करियर को देना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में डबल धमाका! ये दो कंटेस्टेंट्स घर से होंगे उड़न छू, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

आपको बता दें, ऐश्वर्या लक्ष्मी (Actress) इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती थीं। लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनकी पोस्ट्स पर ढेरों लाइक्स व कमेंट्स आते थे। वह अपनी फिल्मों के अपडेट्स, फोटोशूट और पर्सनल मोमेंट्स को अक्सर फैंस के साथ साझा करती थीं। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का साहसिक निर्णय लिया है।

Actress ने क्या कहा?

अपने फैसले को लेकर ऐश्वर्या (Actress) ने साफ कहा है कि, “सोशल मीडिया मेरी जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों और मेरे काम पर फोकस करने में बाधा बन रहा था। मैंने महसूस किया कि अब वक्त आ गया है जब मुझे अपने करियर और फिल्मों पर पूरा ध्यान देना चाहिए। हो सकता है कि लोग मुझे भूल जाएं, लेकिन मैं इस जोखिम को लेने के लिए तैयार हूं। मेरी पहचान मेरे अभिनय से होनी चाहिए, न कि सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट्स से।”

ऐश्वर्या लक्ष्मी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या लक्ष्मी (Actress) कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में तमिल फिल्म गट्टा कुश्ती 2, मलयालम फिल्म आशा और तेलुगु प्रोजेक्ट SYG शामिल हैं। इन फिल्मों में उनके दमदार किरदार दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ओटीटी और टीवी पर छाए ड्रामे को छोड़ देंगे आप…जब देखेंगे 90s के ये 6 आइकॉनिक DD शो

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...